कैप्टन संधू ने किसानों की समस्याएं सुनीं

0
379

दिनेश मौदगिल, लुधियाना:
मुख्यमंत्री पंजाब के राजनीतिक सलाहकार कैप्टन संदीप संधू ने मुल्लापुर के गांव अक्कूवाल के नजदीक पड़ते खेतों के बीच बरसाती पानी के कारण बने तलाब का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर पहुंचकर बरसाती पानी के कारण किसानों के खेतों में पानी ज्यादा दिन तक ना निकलने कारण धान का नुकसान होने बारे गांव के किसानों को पेश आ रही समस्याएं सुनी । इस मौके पर कैप्टन संधू द्वारा जिला प्रशासन के अधिकारियों को फोन पर बातचीत करके किसानों की खराब हुई धान की फसल का मुआवजा देने और सीवरेज पाइपों द्वारा बरसाती पानी को दरिया में डालने के आदेश दिए। उन्होंने गांव के लोगों को विश्वास दिलाया कि वह हल्का दाखा की तरक्की के लिए दिन रात मेहनत करेंगे। इसके अलावा कैप्टन संदीप संधू गांव धुरकोट के दर्जन के करीब युवाओं को कांग्रेस पार्टी में शामिल किया। उनके द्वारा नौजवानों को खेलों के प्रति उत्साहित करने के लिए धुरकोट के नौजवान खिलाड़ियों को 15 अगस्त को खेल किटें दी जाएगी।