Captain remembers his mother on her 3rd death anniversary : माता जी बचपन से ही मेरे प्रेरणा स्त्रोत रहे : कैप्टन अमरिंदर सिंह

0
807

माता जी बचपन से ही मेरे प्रेरणा स्त्रोत रहे : कैप्टन अमरिंदर सिंह
चंडीगढ़
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को अपनी माता स्व. राजमाता मोहिंदर कौर की तीसरी पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें याद करते हुए उनके द्वारा किए गए समाज सेवा के कामों को अपने फेसबुक पेज और ट्विटर के जरिए साझा किया। एक पुरानी तस्वीर फेसबुक और ट्विटर पर शेयर करते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लिखा, ‘मेरे माता जी मेरे बचपन से ही मेरे प्रेरणा स्त्रोत रहे हैं। मुझे अब तक याद है कि किस तरह उन्होंने भारत-पाक विभाजन के समय पंजाबी रिफ्यूजियों की मदद की थी और उनका सहारा बने थे। आज उनकी बरसी के अवसर पर मैं, उन्हें उनके असीम प्यार और उनके सभी अच्छे संस्कारों के लिए याद करता हूं जो उन्होंने मुझे दिए तथा मुझमें उन्होंने लोगों की सेवा करने व आम लोगों के बारे सोचने का जो बीज बोया उसके लिए मैं उनका सदैव शुक्रगुजार रहूंगा।’