Captain of Mission Hydrogen of India Padmashri Prof. O N Srivastava passed away : भारत के मिशन हाइड्रोजन केकैप्टन पद्मश्री प्रो. ओएन श्रीवास्तव का निधन

0
368

वाराणसी। कोरोना काल ने कई जिंदगियां लील ली हैं। इस कोरोना ने देश के सबसे बड़े हाइड्रोजन ऊर्जा एवं नैनो साइंस में अपना विशेष योगदान देने वाले विशेषज्ञ पद्मश्री प्रो. ओएन. श्रीवास्तव का भी कोरोना के कारण निधन हो गया। उनके निधन से भारत के मिशन हाइड्रोजन को बड़ा झटका लगा है। गौरतलब है कि प्रो. श्रीवास्तव ने देश का पहला हाइड्रोजन सेंटर बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी मेंस्थापित किया था। प्रो. श्रीवास्तव 20 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने तक अपनी लैब में कम कर रहे थे। संक्रमित होने के बाद उन्हें सर सुंदरलाल अस्पताल में भर्ती कराया गया। शनिवार की सुबह उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया, लेकिन वह दुनिया छोड़ गए। हरिश्चंद्र घाट पर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।