चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को केंद्र सरकार को श्री गरु नानक देव जी के 550 वें प्रकाश पर्व को समर्पित समागमों के दौरान गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शनों के लिए जाने वाली संगत के लिए आॅनलाइन अप्लाई करने के लिए निश्चित किए गए 30 दिन के समय को घटाने की मांग की है। मुख्यमंत्री ने यहां एक उच्च स्तरीय मीटिंग के दौरान केंद्र सरकार के अधिकारियों के साथ करतारपुर गलियारे के प्रोजेक्ट की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने केंद्रीय टीम को श्रद्धालुओं के लिए ई परमिट जारी करने की संभावना तलाशने के अलावा डेरा बाबा नानक में पासपोर्ट सेवा केंद्र स्थापित करने के लिए भी कहा। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार को पाकिस्तान पर दबाव बना कर श्रद्धालुओं के लिए निश्चित 20 डॉलर फीस को हटाने की फिर से अपील की। इसी दौरान मुख्यमंत्री ने चंडीगढ़ के रिजनल पासपोर्ट अफसर को श्रद्धालुओं को पहल के आधार पर पासपोर्ट सेवाएं मुहैया कराने के लिए फास्ट ट्रैक और पहुंच योग्य विधि यकीनी बनाने के लिए कहा। उन्होंने विभाग को यह भी कहा की आॅनलाइन अप्लाई करने के लिए श्रद्धालुओं की मदद के लिए राज्यभर में पासपोर्ट कैंप लगाने तुरंत शुरू किए जाएं।
प्रति व्यक्ति 10 हजार रुपए रखने की इजाजत दें
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार को प्रति व्यक्ति 10 हजार रुपए की भारतीय करेंसी की इजाजत देने की मांग की। उन्होेंने कहा की केंद्र सरकार यह यकीनी बनाए की गलियारे वाली जगह पर पाकिस्तान की तरफ से करेंसी की अदला-बदली के लिए जरूरी बूथ स्थापित किए जाएं। भारत वाले हिस्से में बनाए जा रहे पुल और चार-मार्गीय हाईवे के साथ-साथ दर्शन स्थल के डिजाइन का जायजा लेते हुए मुख्यमंत्री ने केंद्रीय टीम को इनका काम जल्दी से जल्दी निपटाने के लिए कहा।