Rewari News: कैप्टन अजय यादव के बेटे ने डिप्टी सीएम के पद के लिए पेश की दावेदारी

0
87
कैप्टन अजय यादव के बेटे ने डिप्टी सीएम के पद के लिए पेश की दावेदारी
कैप्टन अजय यादव के बेटे ने डिप्टी सीएम के पद के लिए पेश की दावेदारी

Rewari News (आज समाज) रेवाड़ी: हरियााणा में रेवाड़ी शहर से विधायक चिरंजीव राव ने हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने पर डिप्टी सीएम के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। उन्होंने टिकट फाइनल होने से पहले ही नामांकन की तिथि भी 9 तारीख तय कर दी। दरअसल, शहर स्थित कोठी पर चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। इस दौरान विधायक चिरंजीव राव ने कार्यकतार्ओं के बीच अपने 5 साल का रिपोर्ट कार्ड भी पेश किया। कार्यकर्ता बैठक के दौरान चिरंजीव राव ने कहा कि अगर रेवाड़ी की जनता उन्हें इस बार विधायक चुनती है तो सरकार बनने पर वे डिप्टी सीएम के दावेदार होंगे। उन्होंने आगे कहा कि महत्वाकांक्षा हर किसी की होती है और महत्वाकांक्षा रखना गलत नहीं है, वैसे ही मेरी भी है। क्योंकि 2019 के चुनाव में भाजपा की लहर के बावजूद रेवाड़ी की जनता ने उन्हें जिताया था। उस समय भाजपा का 75 प्लस का नारा चल रहा था, लेकिन इस बार जनता खुद कांग्रेस के पक्ष में 75 प्लस का नारा दे रही है।

रेवाड़ी सीट पर चिरंजीव राव की दावेदारी के दो अहम कारण

लालू यादव के दामाद चिरंजीव राव की रेवाड़ी सीट पर दावेदारी के दो अहम कारण हैं। पहला, उनके पिता कैप्टन अजय सिंह यादव 1989 से 2014 तक लगातार 6 बार इस सीट से विधायक चुने गए। उन्होंने पूर्व सीएम भजन लाल और भूपेंद्र सिंह हुड्डा दोनों के कार्यकाल में अहम मंत्रालय संभाले, जिसके चलते इलाके में उनकी अपनी पकड़ है। दूसरा कारण चिरंजीव राव का 2019 में पहली बार चुनाव लड़ना और फिर पहले ही चुनाव में जीत दर्ज करना है। क्योंकि 2019 में खासकर अहीरवाल में कांग्रेस के लिए हालात बिल्कुल विपरीत थे। अहीरवाल की 11 सीटों में से केवल महेंद्रगढ़ से राव दान सिंह और रेवाड़ी से चिरंजीव राव ही अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे।