Rewari News: कैप्टन अजय यादव ने इस्तीफे पर तोड़ी चुप्पी

0
111
कैप्टन अजय यादव ने इस्तीफे पर तोड़ी चुप्पी
Rewari News: कैप्टन अजय यादव ने इस्तीफे पर तोड़ी चुप्पी

कहा- हाईकमान के आग्रह करने पर वापस लिया इस्तीफा
चुनाव के बाद भाजपा से मिला आफर पर मैं नहीं गया
Rewari News (आज समाज) रेवाड़ी: वरिष्ठ कांगे्रसी नेता और बिहार के पूर्व सीएम के समधी कैप्टन अजय यादव ने चार दिन पहले कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। गत दिवस उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल आखरी सांस तक कांग्रेस में ही रहने की बात कही थी। वहीं आज दिल्ली के रायसीना रोड स्थित प्रेस क्लब आॅफ इंडिया में उन्होंने प्रेसवार्ता कर इस्तीफा देने के कारणों का खुलासा किया। कैप्टन अजय यादव ने प्रेसवार्ता कर बताया कि पार्टी के अंदर की जा रही ओबीसी समाज की अनदेखी से आहत होकर मैंने कांग्रेस छोड़ने का फैसला किया था। राहुल गांधी को लेकर दिए बयान पर भी अजय यादव सफाई देते नजर आए।

उन्होंने कहा कि अनुशासन के दायरें में रहकर बात करनी चाहिए। जुबान किसी की भी नहीं फिसली चाहिए। इस्तीफे के कारणों का खुलासा करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे भाजपा से भी आॅफर आया था। लेकिन मैं जन्म से ही कांग्रेसी हूं और मरते दम तक कांग्रेसी ही रहूंगा। इसलिए ही उन्होंने भाजपा में न जाने का निर्णय लिया। इस्तीफा वापस लेने के सवाल पर अजय यादव ने कहा कि हाईकामन के आग्रह करने पर उसने अपना त्याग पत्र वापस लिया। हाईकमान द्वारा कहा गया है की आपकी बात सूनी जाएगी।

राहुल गांधी के बारे में कहा था चापसूलों से घिरा रहते है

कांग्रेस पार्टी छोड़ने के साथ ही आॅल इंडिया कांग्रेस कमेटी के ओबीसी सेल के राष्ट्रीय चेयरमैन पद से इस्तीफा देने के बाद अजय यादव ने राहुल गांधी पर निशाना साधा था। उन्होंने यहां तक कहा कि राहुल गांधी को चापसूलों से घिरा हुआ तक बता दिया था। अब केंद्रीय नेताओं से बात करना भी मुश्किल हो गया है। कोई अपने पिता के सहयोगी का अपमान नहीं करता। सपनों की दुनिया में जीना सबसे पुरानी पार्टी के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है।

बेटी की हार भी थी इस्तीफा देने का कारण

कैप्टन के बेटे चिरंजीव राव को भाजपा उम्मीदवार लक्ष्मण सिंह यादव ने 28769 वोटों से हराया था। बेटे की हार के बाद अजय यादव ने पार्टी नेताओं पर लापरवाही के आरोप लगाए थे। उन्होंने ओबीसी विभाग पद को भी झुनझुना बताया था। हालांकि, पार्टी ने उन पर कोई कार्रवाई नहीं की तो 7 दिन बाद कैप्टन यादव ने खुद ही पार्टी से इस्तीफा दे दिया। अजय यादव के बेटे चिरंजीव राव पार्टी के राष्ट्रीय सचिव भी हैं।

यह भी पढ़ें : Weather Update : बंगाल की खाड़ी में उठ रहा चक्रवाती तुफान

यह भी पढ़ें : Punjab CM News : धान खरीद को राजनीतिक मुद्दा न बनाएं : मान