Hisar News: कैप्टन अभिमन्यु ने भरा पर्चा

0
318

Hisar News (आज समाज) हिसार: हरियाणा के पूर्व वित्तमंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता ने कैप्टन अभिमन्यु ने मंगलवार को एसडीएम कार्यालय में नारनौंद से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन करने से पूर्व अपने पैतृक गांव खांडा खेड़ी में परिवार के सदस्यों के साथ हवन यज्ञ कर मां परमेश्वरी देवी का आशीर्वाद लिया। कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि कार्यकतार्ओं व मतदाताओं का जोश इस बार नारनौंद में कमल खिलाएगा। अपने पहले कार्यकाल में नारनौंद का विकास किया तथा इस बार युवाओं के रोजगार पर फोकस रहेगा। युवाओं की उच्च शिक्षा और रोजगार के बेहतर अवसर देने का रोडमैप तैयार कर लिया गया है। निवर्तमान विधायक एवं सफीदों से भाजपा उम्मीदवार रामकुमार गौतम ने नामांकन करने से पूर्व पूर्व कैप्टन अभिमन्यु को जीत का आशीर्वाद दिया। रामकुमार गौत्तम मीटिंग बुलाकर पहले ही पूर्व वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु की मौजूदगी में नारनौंद में भाजपा का कमल खिलाने के लिए चुनाव में कैप्टन अभिमन्यु के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने का स्पष्ट मंत्र दे चुके हैं।