गुरदासपुर: शिव सेना हिंदुस्तान ने फूंका पाकिस्तान का पुतला

0
293
pakistan effigy
pakistan effigy
गगन बावा, गुरदासपुर:
पाकिस्तान में हिंदुओं के मंदिर में की गई तोड़फोड़ के विरोध में स्थानीय डडवा चौक में शिव सेना हिंदुस्तान की ओर से प्रदेश यूथ चेयरमैन रोहित अबरोल के नेतृत्व में पाकिस्तान का पुतला फूंक जोरदार नारेबाजी की गई। इस मौके पर वक्ताओं ने मंदिर तोड़ने की कड़े शब्दों में निंदा करते कहा कि पाकिस्तान में हिंदू धर्म के लोग सुरक्षित नहीं है। उन पर लगातार अत्याचार किए जा रहे हैं और धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। नेताओं ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और आर्मी चीफ को कहा कि वे ऐसी वारदातों को अंजाम देने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करें। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि पाकिस्तान में रहने वाले हिंदुओं की सुरक्षा को यकीनी बनाने के लिए प्रभावी कार्रवाई की जाए। इस मौके पर जिला प्रधान शानू महाजन, जिला महासचिव प्रथम शर्मा, महासचिव साहिल कुमार, सिटी प्रधान मनीष शर्मा, मोहित शर्मा, रजत शर्मा, अमित शर्मा आदि मौजूद थे।