Capital Dialogue-2023 Mukesh Agnihotri : हमें 92 हजार करोड़ की देनदारियां विरासत में मिलीं

0
289
Capital Dialogue-2023 Mukesh Agnihotri
हिमाचल के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री

Aaj Samaj (आज समाज), Capital Dialogue-2023 Mukesh Agnihotri, चंडीगढ़: देश-विदेश के मुद्दों पर चर्चा के सबसे बड़े मंच इंडिया न्यूज के आज चंडीगढ़ के ताज होटल में आयोजित कार्यक्रम-केपिटल डायलॉग-2023- में हिमाचल के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री भी पहुंचे और उन्होंने भी अपने विचार साझा किए। बता दें कि केपिटल डायलॉग-2023 हरियाणा-पंजाब और हिमाचल का भी सबसे बड़ा शो है।

  • विपक्ष हो रहा विकास का विरोधी

कर्मचारियों का 11 हजार करोड़ भी नहीं दिया

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस ने भाजपा को पछाड़कर हिमाचल प्रदेश में अपने दम पर सत्ता संभाली है और जब से राज्य में हमारी सरकार बनी है तब से निरंतर विकास हो रहा है जो विपक्षी पार्टी बीजेपी को रास नहीं आ रहा। जिस समय हमने सत्ता संभाली थी तो उस समय 92 हजार करोड़ की देनदारियां हमें विरासत में मिली। कर्मचारियों का 11 हजार करोड़ भी नहीं दिया हुआ था। कुल मिलाकर भाजपा ने छोटे से हिमाचल को तहस-नहस किया। 5 साल तक हिमाचल में जमकर लूट होती रही। हमने प्रदेश में सत्ता बदली।

बारिश से प्रदेश में भारी नुकसान

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि राज्य में इस साल मानसूनी बारिश से भारी नुकसान हुआ है। बारिश के कारण 2200 करोड़ पानी की योजनाएं खत्म हो गई। हिमाचल में टनलिंग का काम काम तेजी से चल रहा है। विपक्ष अब विकास का विरोधी हो गया। हमारी पार्टी पूरी तरह से मजबूत है वहीं भाजपा सरकार का व्यवहार हमेशा नकारात्म्क रहा है।

कार्यक्रम में पहुंची हैं कई बड़ी हस्तियां

बता दें कि देश-विदेश के मुद्दों पर चर्चा के सबसे बड़े मंच इंडिया न्यूज के कार्यक्रम ह्यकेपिटल डायलॉग-2023ह्ण में राजनीति, खेल जगत और अन्य क्षेत्रों के दिग्गज पहुंचे हैं और उनसे संबंधित क्षेत्रों के विकास पर सवाल-जवाब किए जा रहे हैं। राजनीतिक क्षेत्र के लोगों से मिशन-2024 और देश के विकास पर भी बातचीत हो रही है। विकसित भारत, विकसित हरियाणा पर भी बातचीत हो रही है।

यह भी पढ़ें: 

Capital Dialogue-2023 Abhay Chautala: बीजेपी-जेजेपी गठबंधन की सरकार ने की वादाखिलाफी

Connect With Us: Twitter Facebook

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.