Capital Dialogue-2023 Abhay Chautala: बीजेपी-जेजेपी गठबंधन की सरकार ने की वादाखिलाफी

0
238
Capital Dialogue-2023 Abhay Chautala

Aaj Samaj (आज समाज), Capital Dialogue-2023 Abhay Chautala, चंडीगढ़: देश-विदेश के मुद्दों पर चर्चा के सबसे बड़े मंच इंडिया न्यूज के आज चंडीगढ़ के ताज होटल में आयोजित कार्यक्रम-केपिटल डायलॉग-2023- में इनेलो के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अभय चौटला भी पहुंचे और उन्होंने अपने विचार साझा किए। मंच पर अपनी बात रखने से पहले उन्होंने सबसे पहले संडे गार्डियन का चंडीगढ़ एडिशन लॉन्च होने पर आईटीवी नेटवर्क को बधाई दी। इसके बाद उन्होंने भाजपा हरियाणा की मौजूदा सरकार (बीजेपी-जेजेपी गठबंधन) के साथ ही कांग्रेस पर भी निशाना साधा।

अहंकार के चलते तीन राज्यों में हारी कांग्रेस

अभय ने कहा कि प्रदेश की गठबंधन सरकार से आज हर वर्ग परेशान चुका है। राज्य सरकार ने जमकर लूट का काम किया है। सरकार ने वादाखिलाफी की। वहीं कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि तीन राज्यों में हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा हैं। इसका कारण कांग्रेस का अहंकार रहा। कांग्रेस का अभी तक संगठन नहीं बना। वहीं राजस्थान में जजपा का बुरा हाल हुआ।

हमारी सरकार आने पर हर वर्ग का सामान विकस

अभय चौटाला ने कहा कि हमारी सरकार आने पर हर वर्ग का सामान रूप से विकास कराया जाएगा। हमारी पार्टी जनता के बारे में सोचती है, खुद के बारे में नहीं। जबकि अन्य पार्टियां केवल अपने हितों को देखती है। अभय चौटाना ने पुन: कहा कि 2024 में गठबधन सरकार की हार होगी और इनेलो के सिर जीत का सेहरा बंधेगा क्योंकि इनेलों ने आम आदमी का विश्वास जीता है। आज हमारी पार्टी का प्रदेश में सबसे मजबूत संगठन है।

कार्यक्रम में पहुंची हैं कई बड़ी हस्तियां

बता दें कि देश-विदेश के मुद्दों पर चर्चा के सबसे बड़े मंच इंडिया न्यूज के कार्यक्रम ह्यकेपिटल डायलॉग-2023ह्ण में राजनीति, खेल जगत और अन्य क्षेत्रों के दिग्गज पहुंचे हैं और उनसे संबंधित क्षेत्रों के विकास पर सवाल-जवाब किए जा रहे हैं। राजनीतिक क्षेत्र के लोगों से मिशन-2024 और देश के विकास पर भी बातचीत हो रही है। विकसित भारत, विकसित हरियाणा पर भी बातचीत हो रही है।

यह भी पढ़ें: 

Connect With Us: Twitter Facebook