सड़क, रेल व हवाई यातायात बाधित, तापमान में गिरावट से बढ़ी लोगों की परेशानी
Delhi Weather (आज समाज), नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली इन दिनों घने कोहरे की चादर में लिपटी हुई नजर आ रही है। इस घने कोहरे में स्मॉग का भी हिस्सा है। इसी के चलते जहां वाहन चालकों को दृश्यता कम होने के चलते समस्या का सामना करना पड़ रहा है वहीं वायुमंडल में छाई स्मॉग के कारण दोपहिया वाहन चालकों की आंखों में होने वाली जलन ने भी परेशान कर रखा है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि रविवार को भी राजधानी में घना कोहरा छाएगा। इसके बाद सोमवार से बारिश का अनुमान है जिससे सर्दी में और भी इजाफा होगा।
कोहरे और ठंडी हवाओं ने गिराया तापमान
राजधानी में पहाड़ों से आने वाली बर्फीली हवाओं ने ठंड के साथ घने कोहरे का प्रकोप बढ़ा दिया है। शनिवार को दोपहर में धूप खिलने के बाद भी कोहरे से राहत नहीं मिली। लेकिन, धूप ने कोहरे की हल्की परत को हटा दिया। ऐसे में सुबह नौ बजे तक अलग-अलग इलाकों में दृश्यता शून्य दर्ज की गई। मौसम विभाग की माने तो पालम एयरपोर्ट में नौ घंटे तक दृश्यता शून्य रही। ऐसे में यह इस सीजन का सबसे घना कोहरा रहा। सफदरजंग में सुबह नौ बजे के करीब दृश्यता 100 मीटर दर्ज की गई। जबकि, पालम केंद्र में इस दौरान दृश्यता 50 मीटर दर्ज की गई। इससे वाहन चालकों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ा।
धूप से हटी कोहरे और स्मॉग की चादर
शनिवार को जब लोग सुबह सोकर उठे तो घने कोहरे ने उनका स्वागत किया। आलम यह था कि थोड़ी दूरी का भी कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। ऐसे में लोगों की दिनचर्या भी देर से शुरू हुई। हालांकि, साप्ताहिक अवकाश होने के लोगों को कोहरे में बाहर जाने से राहत मिली। सुबह नौ बजे के बाद जब हल्की धूप खिली तो आसमान से कोहरे व स्मॉग की मोटी चादर थोड़ी हटी। लेकिन, लोगों को अधिक राहत कोहरे से नहीं मिली। शाम होने के साथ ही कोहरे ने एक बार फिर अलग-अलग इलाकों को अपने आगोश में ले लिया।
ये भी पढ़ें : Delhi Weather News : दिल्ली में गिर रहा तापमान, आगे दो दिन बारिश का अनुमान