इस्माइला के पास हाईवे नौ पर गोवंश का कैंटर पकड़ा

0
457
Isar Canter caught by police
Isar Canter caught by police

 

सोनू भारद्वाज, रोहतक: जिले में नेशनल हाईवे नौ पर स्थित इस्माईला गांव के पास पुलिस ने गौ रक्षा दल के सहयोग से आज पंजाब से गोकशी के लिए ले जाए जा रहे गोवंश को आईसर कैंटर सहित काबू करने में सफलता पाई है। यही नही गोरक्षकों के पीछा करने के दौरान कैंटर का टायर फटने के बाद भी गौ तस्कर भगाते रहे कैंटर, वीडियो आया सामने। यही नही पुलिस द्वारा पकड़े गए आईसर कैंटर पर दो फर्जी नंबर प्लेट भी लगी हुई थी। जबकि इस संबंध में पुलिस ने सांपला कस्बे निवासी दीपक के बयान पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी है वही सभी गोवंश को सांपला नगर पालिका कार्यालय के पास बनी गौशाला में छोड़ दिया है। इस संबंध में सापला पुलिस जांच अधिकारी नवीन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गौ रक्षा दल के सदस्यों द्वारा उन्हें सूचना दी गई थी कि एक आईसर कैंटर में गोवंश को गोकशी के लिए इस्माईला गांव के पास से सांपला के रास्ते ले जाया जा रहा है। जिस संबंध में पुलिस ने नाकाबंदी करते हुए आईसर कैंटर को कब्जे में ले लिया। लेकिन इससे पहले आईसर कैंटर चालक मौका पाकर इस्माईला गांव के पास से नेशनल हाईवे 9 पर आईसर कैंटर को छोड़कर फरार हो गया। जबकि पुलिस जांच अधिकारी ने बताया कि आईसर कैंटर के अंदर 15 गोवंश मिले हैं। जिनमें से 2 मृत अवस्था में पाए गए हैं। जिस संबंध में पुलिस ने गंभीर धाराओं के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामला दर्ज किया है। फिलहाल इस संबंध में मामले की गहनता से छानबीन जुटी हुई है हालांकि अभी तक इस मामले में किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।