पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा
(आज समाज) फरीदाबाद: जिले के कस्बे बल्लभगढ़ में एक सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत होने का समाचार मिला। युवक बाइक पर अपनी मां को लेकर घर जा रहा था। हादसे को अंजाम देने के बाद कैंटर चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिए है। पुलिस ने अज्ञात कैंटर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में मृतक के छोटे भाई संदीप निवासी गांव दयालपुर, एसबीसी कॉलोनी ने बताया कि गत दिवस उसका भाई दोपहर को बाइक पर मां को लेकर उसकी बहन के घर जाने के लिए निकले थे। मैं अपनी स्कूटी से उनके पीछे-पीछे चल रहा था। उसकी बहन बल्लभगढ़ के सेक्टर-62 में रहती है। जैसे ही धर्मेंद्र और मां सुमित्रा बाइक पर सेक्टर-65 बाइपास रोड कट पर पहुंचे। इसी दौरान कैंटर तेज रफ्तार से गांव साहुपुरा कि ओर से आया और मेरे भाई व मेरी मां को सीधी टक्कर मार दी।

कैंटर मौके पर छोड़कर ड्राइवर फरार

संदीप ने बताया कि टक्कर लगते ही धर्मेंद्र मोटरसाइकिल सहित रोड पर गिर गया। जिसके सिर व शरीर पर काफी चोट आई। जबकि मां कैंटर के टायर के नीचे जा गिरी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। कैंटर यूपी नंबर का है। जिसे ड्राइवर छोड़कर भा गया।

ये भी पढ़ें: COP29: जलवायु परिवर्तन के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में विकासशील देशों को सालाना 300 बिलियन डॉलर देंगे अमीर देश