पानीपत-दिल्ली नेशनल हाईवे पर दावत राइस मिल के पास हुआ हादसा
Sonipat News (आज समाज) सोनीपत: पानीपत-दिल्ली नेशनल हाईवे पर एक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। हादसा में मरने वाला युवक कोरियर कंपनी में काम करता था। वह मुरथल से बहालगढ़ की ओर जा रहा था कि एक कैंटर ने उसकी बाइक को टक्कर मा दी। जिस कारण अनिल कुमार निवासी गांव प्रीतमपुरा की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। हादसे को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है।

ग्रिल-गाड़ी के नीचे फंसा मिला शव

जानकारी के अनुसार गांव प्रीतमपुरा के रहने वाले प्रवीण ने बताया कि उसका भाई अनिल एक कोरियर कंपनी में काम करता था। वह अपनी मोटरसाइकिल पर मुरथल से बहालगढ़ की ओर जा रहे थे। इसी दौरान दावत राइस मिल के पास एक तेज रफ्तार कैंटर ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अनिल की मौके पर ही मौत हो गई। उसने बताया कि हादसे की सूचना के बाद वे मौके पर पहुंचे तो अनिल का शव एक कैंटर के नीचे व ग्रील के पास पड़ा था।

कैंटर चालक मौके से हुआ फरार

उसके भाई की मोटर साइकिल कैंटर के सामने पड़ी है। उसने पता किया तो सामने आया कि ड्राइवर ने अपने कैंटर को बड़ी ही लापरवाही से चला कर अनिल की बाइक को टक्कर मारी। पुलिस ने थाना बहालगढ़ में भाई प्रवीन की शिकायत पर कैंटर चालक के खिलाफ धारा 281 और 106 के तहत मामला दर्ज किया गया है। दुर्घटना के बाद कैंटर चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। एएसआई जसमेर के नेतृत्व में मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें : Union Budget Expectation: वित्त वर्ष 2025 26 के बजट से कई बदलाव की उम्मीद