सोते ड्राईवर को चोट मारकर कैंटर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

0
281
Canter driver sleeping in roadside canter attacked by two unknown persons
Canter driver sleeping in roadside canter attacked by two unknown persons

प्रवीण वालिया, करनाल:
पुलिस को सुचना मिली कि नए बस स्टैंड करनाल के पास सड़क किनारे कैंटर में सोते हुए कैंटर चालक पर दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हमला कर उसे घायल कर दिया व उससे करीब 900 रूपये व कैंटर लूटकर फरार हो गए। घटना कि सुचना मिलते ही पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और ड्ाईवर के ब्यान पर थाना तरावड़ी करनाल में मुकदमा नं.- 506, 21.11.2022 धारा 34, 379-बी, 201 के तहत दर्ज किया गया।

दोनों ही आरोपी नशे के आदि हैं : ए.एस.आई. प्रवीन कुमार

पुलिस अधीक्षक करनाल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच की जिम्मेवारी सी.आई.ए-01 टीम करनाल को सौंप दी। ए.एस.आई. प्रवीन कुमार की अध्यक्षता में कार्य करते हुए सी.आई.ए-01 की टीम ने दिनांक 24.11.2022 को दोनों आरोपीयों दिगंबर उर्फ दुग्गल पुत्र रामप्रसाद वासी मंड नाका थाना हथीन जिला पलवल और अरूण, तरावड़ी को पुराना बस स्टैंड तरावड़ी से गिरफतार किया और 24.11.2022 को कोर्ट पेशकर दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया और दौराने रिमांड आरोपीयों के कब्जे से लूटा गया कैंटर और कैंटर के ड्ाईवर को चोट मारने के लिए प्रयोग की गई राड बरामद की गई। 26.11.2022 को आरोपीयों की रिमांड अवधी समाप्त होने के बाद दोनों आरोपीयों को पुनः अदालत के सामने पेशकर माननीय अदालत के आदेशानुसार न्यायीक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए ए.एस.आई. प्रवीन कुमार ने बताया कि दोनों ही आरोपी नशे के आदि हैं और जीवन यापन के लिए कोई कार्य नहीं करते हैं व अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए अपराधीक घटनाओं को अंजाम देते हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी अरूण के खिलाफ पहले भी थाना तरावड़ी में लड़ाई झगड़े का एक मामला दर्ज है।

ये भी पढ़ें : वाहन चोरी का एक आरोपी गिरफतार, चोरी की 2 मोटर साईकिल बरामद

ये भी पढ़ें : एक महिला ने चुनाव नतीजों में रिकॉर्ड तोड़ मत हासिल कर दिखाया अपनी जीत का दम