पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में जिला पुलिस का नशा तस्करी पर कड़ा प्रहार

0
341
Canter driver drug smuggler arrested with 210 kg of doda poppy worth about Rs 6 lakh
Canter driver drug smuggler arrested with 210 kg of doda poppy worth about Rs 6 lakh

Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत : एंटी नारकोटिक्स सेल टीम ने केंटर चालक नशा तस्कर को करीब 6 लाख रूपए कीमत के 210 किलो ग्राम गोडा पोस्त सहित काबू करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए आरोपी की पहचा सतबीर निवासी सौदापुर के रूप में हुई। एंटी नारकोटिक्स सेल इंचार्ज सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि प्रारम्भिक पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया वह डोडा पोस्त को तस्करी कर शार्टकट तरिके से मोटे पैसे कमाने के लिए राजस्थान से कम कीमत पर खरीदकर लाया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में मुकदमा दर्ज कर गहनता से पूछताछ करने व नशा सप्लायर के ठिकानों का पता लगा काबू करने के लिए मंगलवार को आरोपी सतबीर को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे 5 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।

 

  • करीब 6 लाख रुपए कीमत के 210 किलोग्राम डोडा पोस्त सहित कैंटर चालक नशा तस्कर गिरफ्तार
  • डोडा पोस्त को तस्करी कर शार्टकट तरिके से मोटे पैसे कमाने के लिए आरोपी राजस्थान से कम कीमत पर खरीदकर लाया था

 

नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों पर नजर रखनी शुरू कर दी

एंटी नारकोक्टिस सेल इंचार्ज सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि उनकी टीम सोमवार देर शाम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान सिवाह फ्लाई ओवर पुल के पास मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की सौदापुर निवासी सतपाल पुत्र बच्चन सिंह एक सफेद रंग का केंटर लेकर गोहाना की तरफ से जीटी रोड सिवाह मोड़ से होते हुए पानीपत आएगा। केंटर में आरोपी के पास भारी मात्रा में मादक पदार्थ होने की संभावना है। पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानते हुए सिवाह मोड़ सत्संग भवन के पास नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ देर पश्चात सामने से सफेद रंग का एक आयशर केंटर आते हुए दिखाई दिया। पुलिस टीम ने केंटर को नाके पर रूकवाकर ड्राईवर सीट पर बैठे युवक से पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान सतपाल पुत्र बच्चन सिंह निवासी सौदापुर के रूप में बताई। पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार मतलौडा अनिल कुमार की उपस्थिति में कैंटर की तलाशी ली तो कैंटर के पीछे बॉडी में सामान से भरे प्लास्टिक के 11 कट्टे मिले। कट्टो को खोलकर जांच की तो भारी मात्रा में डोडा पोस्त मिला। बरामद डोडा पोस्त का वजन करने पर 210 किलों ग्राम पाया गया।

 

 

Connect With Us: Twitter Facebook