Accident Case In Karnal : नेशनल हाईवे पर कैंटर ने 4 बच्चों को कुचला, एक की मौत

0
104
Accident Case In Karnal
Accident Case In Karnal

Aaj Samaj (आज समाज),Accident Case In Karnal प्रवीण वालिया, करनाल, 26 मार्च : हरियाणा के करनाल में मंगलवार को सेक्टर-4 के पास नेशनल हाईवे पर कैंटर ने 4 बच्चों को कुचल दिया। हादसे में एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने आरोपी ड्राइवर को मौके पर ही पकड़ लिया। इसके बाद उसकी जमकर धुनाई की। लोगों ने आरोप लगाया कि वह नशे में था। इसके बाद घायल बच्चों को कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। मृतक बच्चों की पहचान बारिस (8) के रूप में हुई है। वहीं घायलों में राजेंद्र, श्रवण, गोलू शामिल हैं। तीनों बच्चों की उम्र 8 से 12 साल के बीच है। इनकी टांग और हाथ टूट चुके हैं। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि तीनों बच्चों सुबह खेलने के लिए घर से निकले थे। इसी दौरान पर हाईवे पर पहुंच गए।

डेढ़ घंटे बाद आई पुलिस-

जड़ोली गांव निवासी राकेश कुमार ने बताया कि चारों ब‘चे सेक्टर-16 स्थित झुग्गी झोपड़ी में रहते हैं। चारों हाईवे की सर्विस रोड क्रॉस कर रहे थे, इसी दौरान एक तेज रफ्तार कैंटर आया और बच्चों को कुचलता हुआ आगे बढ़ गया। हम मौके पर पहुंचे तो बच्चे बुरी तरह से तड़प रहे थे। मौके से ही पुलिस को कॉल किया, लेकिन करीब डेढ़ घंटे तक भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। एंबुलेंस अगर समय पर पहुंच जाती तो बच्चे को बचाया जा सकता था। प्राइवेट वाहनों को रोककर बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया। करीब 100 कदम पर सेक्टर-4 पुलिस चौकी है, लेकिन उस पुलिस को यहां पहुंचने में इतना समय लग गया। सेक्टर-4 चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर सुमित कुमार ने बताया कि हादसा सेक्टर-4 के पास हुआ। बच्चे का शव कब्जे में लेकर लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मर्चरी में रखवा दिया है। शिकायत पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

यह भी पढ़ें : Narayan Sewa Sansthan Udaipur : 90 बच्चों को स्कूल बेग और बोतल वितरण

यह भी पढ़ें : SDM Sanjeev Kumar : एसडीएम ने सुनी आमजन की शिकायतें