Karnal Accident News: करनाल में संतुलन बिगड़ने के कारण दीवार से टकराया कैंटर, ड्राइवर और क्लीनर की मौत

0
64
Karnal Accident News: करनाल में संतुलन बिगड़ने के कारण दीवार से टकराया कैंटर, ड्राइवर और क्लीनर की मौत
Karnal Accident News: करनाल में संतुलन बिगड़ने के कारण दीवार से टकराया कैंटर, ड्राइवर और क्लीनर की मौत

हाइड्रा की मदद बाहर निकाले गए शव
Karnal Accident News (आज समाज) करनाल: गत रात्रि 10 बजे के करीब एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। हादसा करनाल के मेरठ रोड पर हुआ। जहां पर एक कैंटर सतुलन बिगड़ने के कारण सीधा दीवार से जा टकराया। दीवार में टकराने से कैंटर के ड्राइवर और क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के सूचना के बाद डायल-112 के इंचार्ज ने बताया कि हादसे की जानकारी मिली थी। जिसमें दो लोगों की मौत हुई है। अभी दोनों की पहचान नहीं हुई है। शिनाख्त के लिए मोर्चरी हाउस में शव रखवा दिया है।

पहचान के बाद शवों का पोस्टमॉर्टम होगा और परिजनों को सौंपा जाएगा। शिकायत के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। हादसे की वजह ट्रैक्टर के पीछे बंधी दो ट्रॉलियां बताई जा रही हैं। हादसा इतना भयानक था कि ड्राइवर और क्लीनर केबिन में बुरी तरह फंस गए। करीब 2 घंटे बाद हाइड्रा की मदद से केबिन को खोला गया और दोनों को बाहर निकाला गया।

देरी से पहुंची हाइड्रा मशीन

प्रत्यक्षदर्शियों राजबीर, सोनू व अशोक ने बताया कि कैंटर के अंदर बोरियां लदी हुई थी। मेरठ रोड पर ट्रालियों की वजह से कैंटर दीवार से जा टकराया। हादसे में ड्राइवर ने मौके पर दम तोड़ दिया और क्लीनर उसी में फंस गया। हादसा करीब रात साढ़े 10 बजे हुआ लेकिन साढ़े 12 बजे तक भी हाइड्रा मौके पर नहीं पहुंची। हाइड्रा मशीन अगर मौके पर पहुंच जाती तो घायल क्लीनर को बाहर निकाला जा सकता था और उसको बचाया जा सकता था।

ये भी पढ़ें : एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया करेंगी हिसार एयरपोर्ट का संचालन