आज समाज डिजिटल, पानीपत:

छात्र संगठन इंडियन नेशनल स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन (इनसो) ने राजकीय महिला कॉलेज मतलौडा में छात्राओं की खाने पीने की समस्याओं को देखते हुए कैंटीन शुरु करने की मांग की है। इससे पहले इनसो ने कॉलेज आने जाने में छात्राओं को रही परेशानियों को लेकर कॉलेज के लिए 10 के करीब बसे शुरु करवाई थी। अब इनसो जिला प्रधान बलराज देशवाल के सामने छात्राएं गीता मान, क्रीतिका बेनिवाल और डिम्पल राठी समेत काफी छात्राओं ने इनसो छात्र नेताओं के सामने अपनी कॉलेज की कैंटीन की समस्या रखी।

कॉलेज कैंटीन को दोबारा शुरु करने की मांग

जिसको लेकर सभी इनसो नेत्री कॉलेज प्राचार्य संदीप कंधावल के आफिस में उन्हें इस समस्या को लेकर मिलने पहुंचे। लेकिन कॉलेज प्राचार्य नहीं मिले जिसको लेकर इनसो छात्र नेताओं ने कॉलेज प्राचार्य से फोन पर बात करके कॉलेज कैंटीन को दोबारा शुरु करने की मांग की जिस पर कॉलेज प्राचार्य ने इनसो नेताओं को आश्वासन दिया की छात्राओं की मांग जायज है ज्लद ही काँलेज में केंटीन शुरु की जांएगी।

इस अवसर पर गीता मान, क्रीतिका बेनिवाल, डिम्पल राठी, पूजा कश्यप, ज्योति शर्मा, अजली सैनी, काजल दहिया, सुमन खर्ब आदि मौजूद रही।

ये भी पढ़ें : पीने के पानी की समस्याओं का निवारण जल्द से जल्द करें: उपायुक्त

ये भी पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व करने के बाद देश में शहीदों को मिला सम्मान

Connect With Us: Twitter Facebook