नवीन मित्तल, शहजादपुर :
भाजपा के प्रवक्ता एवं करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज पाल अम्मू ने कहा कि किसान केवल वो नही है जो सरकार का विरोध कर रहा है,किसान वो भी है जो सरकार के अच्छे कामों का समर्थन भी कर रहा है। अम्मू ने सर्वोच्च न्यायालय से मांग करते हुए कहा कि सडकों पर बैठे तथाकथित किसानों को तुरन्त हटाया जाए इन लोगों के कारण उस क्षेत्र के किसान, व्यापारी, मजदूर व फेक्ट्री मालिक सभी तंग व परेशान है व लोगो का खरबों रुपये का नुकसान हो गया है। सूरजपाल अम्मू शहजादपुर में नरपत राणा व अन्य किसानों पर गत 28 अगस्त को हुए हमले के संदर्भ में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि लोकतंत्र में सबको विरोध करने का हक है लेकिन लाठी व डंडों से किसका विरोध करोगे, किसानों को मारोगे। उन्होंने कहा कि गुरनाम सिंह चढूनी व अन्य आन्दोलनरत किसान नेता पहले शासन प्रशासन का विरोध करते थे लेकिन अब तो इन्होंने किसानों को ही पीटना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि 28 अगस्त को शहजादपुर में चढूनी व उसके गुंडों ने नरपत राणा, कंवर पाल व अन्य किसानों पर जानलेवा हमला करवाया व किया और बुरी तरह पीटा गया जो कि उन्हें जान से मारने की नीयत से किया गया था। पुलिस को चढूनी व उसके समर्थकों की इस गुंडई व हिमाकत को देखते हुए हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करना चाहिये। करणी सेना अध्यक्ष ने कहा कि हम भी किसान है और चढूनी द्वारा किसानों पर हमला करवाना बर्दाश्त नही किया जाएगा व इसका मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा। अम्मू ने कहा कि उन्हें पता चला है कि यूनियन के नाम पर चढूनी व उसके कुछ खास चहेते पदाधिकारी मिल से पैसे लेते है उनकी गृह मंत्री व सीएम हरियाणा से मांग है कि इस की उच्चस्तरीय जांच करवा कर उन पर मुकदमें दर्ज किए जाए व उन्हें गिरफ्तार किया जाए अम्मू ने नरपत राणा का हौंसला बढाते हुए कहा कि वो अपने आपको अकेला न समझें सर्वसमाज उनके साथ है। अम्मू ने कहा कि अगर इनके खिलाफ उचित कार्यवाई नही की गई तो करणी सेना इसका पुरजोर विरोध करेगी। इस अवसर पर कंवर पाल राणा, भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष अनिल राणा कुराली, गोगा राणा आदि मौजूद थे।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.