मां के बिना जीवन की कल्पना नहीं : संदीप गर्ग

0
402
Can't imagine life without mother

विजय कौशिक, लाडवा:

लाडवा के ओमप्रकाश गर्ग सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मातृ दिवस धूमधाम से मनाया गया। जिसमें मुख्यातिथि के रूप में समाजसेवी संदीप गर्ग का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि संदीप गर्ग व स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य सुमित गर्ग व प्राचार्या भावना गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। इसके उपरांत कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए छात्रों ने हम सबके जीवन में मां के महत्व को दर्शाने के लिए विभिन्न प्रस्तुतियां दी।

ओमप्रकाश गर्ग सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मनाया गया मातृ दिवस

मुख्यातिथि समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि मां का हमारे जीवन में बहुत महत्व है मां के बिना हम अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते तथा ना ही कभी मां के ऋण से मुक्त हो सकते हैं। इसलिए हमें सदा मां को सम्मान देना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने छात्रों की भी भूरी- भूरी प्रशंसा की कि उन्होंने बहुत ही खूबसूरत तरीके से मां के प्रति अपने भावों को प्रकट किया है। इसके अलावा उन्होंने स्कूल की प्रबंधन समिति के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव प्रयास किए हैं। तथा बच्चों को इस प्रकार मंच प्रदान करके अपनी प्रतिभा को और निखारने के अवसर प्रदान किए हैं। वहीं स्कूल प्रबंधन कमेटी की ओर से समाजसेवी संदीप गर्ग को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मौके पर स्कूल स्टाफ सदस्य मौजूद थे।

 

यह भी पढ़ें : अपाहिज होने का फायदा उठा नशीले पदार्थों की करता था तस्करी, गिरफ्तार Drug Trafficker Arrested

यह भी पढ़ें :  हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में मनाया गया विश्व रेडक्रॉस दिवस World Red Cross Day

Connect With Us : Twitter Facebook