आज समाज डिजिटल, नारनौल:
Can’t Force Private Schools to Buy: हरियाणा सरकार ने दिशा निर्देशानुसार अब जिला में कोई भी मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूल अपने स्टूडेंट को स्कूल की तरफ से बताई गई किसी खास दुकान से किताबें और यूनिफार्म आदि खरीदने के लिए बाध्य नहीं कर सकते। ऐसा करने वाले स्कूलों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
बाध्य करने वाले स्कूलों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी: श्याम लाल पुनिया Can’t Force Private Schools to Buy
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त श्याम लाल पुनिया ने बताया कि हरियाणा सरकार के आदेश के मुताबिक अगर किसी खास दुकान से यूनिफॉर्म और कॉपी-किताबें खरीदने के लिए स्कूल की तरफ से दबाव बनाया जाएगा तो उसके खिलाफ हरियाणा विद्यालय शिक्षा नियमावली 2003 के अनुसार कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि मान्यताप्राप्त निजी विद्यालय अपने विद्यार्थियों को विद्यालय द्वारा अनुशंसित दुकान से पुस्तकें, लेखन सामग्री, जूते इत्यादि खरीदने के लिए बाध्य नहीं कर सकता। यदि विद्यालय ऐसा करता है तो उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
अभिभावकों की तरफ से कई बार ये मुद्दा उठाया गया Can’t Force Private Schools to Buy
पुनिया ने बताया कि अभिभावकों की तरफ से कई बार ये मुद्दा उठाया गया था कि उन्हें स्कूल बाध्य करते हैं कि जो दुकान बताएं उसी दुकान से बच्चे की यूनिफॉर्म और कॉपी-किताबें खरीदें। जब वो स्कूल की तरफ से बताई गई दुकान से बच्चे की किताबें और यूनिफॉर्म खरीदते थे तो उन्हें ज्यादा कीमत चुकानी पड़ती थी। उन्होंने बताया कि अभिभावकों का मानना था कि ऐसा करके उनको ठगा जा रहा है तथा उनको बच्चे के कोर्स की अधिक कीमत देने के लिए मजबूर किया जा रहा है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है।