Can’t ask people to leave the country – Captain Amarinder Singh: लोगों को देश छोड़कर जाने को नहीं कह सकते-कैप्टन अमरिंदर सिंह

0
331

नई दिल्ली। एक अखबार के कार्यक्रम में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंद सिंह और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिरकत की। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एनआरसी के मुद्दे पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि आप लोगों को नहीं कह सकते कि देश छोड़ दो और दूसरा देश भी उनका जगह दे यह जरूरी नहीं है। आप लोगों को जाने के लिए कैसे कह सकते हो। हमारे कॉमयूनिटी के कई लोग विदेशों में रहते हैं और वहीं पैदा हुए हैं अगर वो देश में वापस आना चाहते हैं तो उनका स्वागत है। अमेरिका से कोई आता है तो आप उसे रोक नहीं सकते। वहीं छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि सीमावर्ती राज्यों में यह दिक्कत हो सकती है पूरे देश में नहीं। देश की मूल समस्या से ध्यान भटकाने के लिए यह किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 370 की और 35 ए की बात कब से चली आ रही है। पुलवामा की घटना को आप ने एक बार भुना कर सरकार बना ली है लेकिन बार-बार ऐसा नहीं हो सकता। देश के नाम से नोटबंदी कर दी, रोजगार की बात नहीं करते हैं। टेरर इतना है कि लोग सवाल भी पूछ नहीं पा रहे हैं।