कैथल: महिला एवं बाल विकास विभाग का टरकाऊ रवैया सहन नहीं: निशा

0
423
कैथल में प्रदर्शन करते हुए सर्व कर्मचारी संघ की महिला सदस्याएं।(मनोज वर्मा)
कैथल में प्रदर्शन करते हुए सर्व कर्मचारी संघ की महिला सदस्याएं।(मनोज वर्मा)

मनोज वर्मा, कैथल:
लघु सचिवालय के परिसर में आईसीडी सुपरवाइजर वेलफेयर एसोसिएशन सम्बद्ध सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा का धरना लगातार चौथे दिन भी जारी रहा। धरने की अध्यक्षता सयुक्त रूप से जिला प्रधान निशा शर्मा व जिला करनाल की प्रधान वनीता पवार ने व मंच का संचालन जिला सचिव सुमन ने किया ।
निशा शर्मा व वनीता पवार ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि अनु सुपरवाइजर के साथ जो भी घटना हुई है, वह बेहद निंदनीय है। आईसीडीएस सुपरवाइजर वेलफेयर एसोसिएशन इसे बिल्कुल भी सहन नहीं करेगी और हम बिना न्याय मिले पीछे हटने वाले नहीं है। प्रशासन हमें कमतर आंकने की गलती ना करे। न्याय में देरी भी न्याय न मिलने के समान ही है। क्योंकि इससे प्रताड़ित को हर रोज मानसिक प्रताड?ा झेलनी पड़ती रही है। अत: विभाग व पुलिस प्रशासन कार्यवाही तुरंत करें ।
सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की केंद्रीय कमेटी सदस्य शिवचरण ,जिला प्रधान जरनैल सिंह व सहसचिव ओमपाल भाल ने कहा कि सुपरवाइजर के साथ घटित घटना घोर निंदनीय है। उन्होंने कहा कि प्रशासन जानबूझ कर कार्रवाई नहीं करना चाहता और सरकार लगातार कर्मचारियों के अधिकारों का हनन करती आ रही है। उन्होंने कहा कि सर्व कर्मचारी संघ का इतिहास रहा है कि, कर्मचारियों के साथ हुए अन्याय की बहुत लड़ाई लड़ी है और जीत हासिल की है। उन्होंने कहा कि सत्ताधारी पार्टियां अच्छे दिन और सब का साथ, सबका विकास का वादा लेकर सत्ता में आती है। परंतु सत्ता में आते ही वह अपने किए वादे भूल जाती है। सही समय पर भर्तियां न होने की वजह से कर्मचारी पर एडिशनल चार्ज का भी दबाव है और कोई अन्याय होने पर सुनवाई में भी देरी का अर्थ अन्याय को बढ़ावा देना ही है। इसीलिए संगठन मांग करता है कि तुगलकी फरमान जारी करने एवं कार्यवाही में देरी की जिम्मेदार सीडीपीओ और डीपीओ कैथल के खिलाफ भी उचित विभागीय कार्यवाही होनी चाहिए । क्योंकि उक्त दोनों अधिकारियों का लगातार टरकाऊ रवैया जारी है, जिसे बिल्कुल भी सहन नहीं किया जायेगा।

ये लोग रहे मौजूद:
इस अवसर पर फायर कर्मचारी संघ के राज्य प्रधान राजेंद्र सिनन्द व जयप्रकाश टीक, नगरपालिका कर्मचारी संघ के जिला सचिव विक्की टाँक,सुरेंद्र,सीमा व रेखा कैथल से संतोष, सावित्री, शीतल, पूजा व करनाल से नेहा, सुमन,मीना कुमारी मुकेश, कविता व सुशीला समेत बड़ी तादाद में सुपरवाइजर मौजूद रही।