Paddy Procurement भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं : आशु

0
491
Paddy Procurement

आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:

Paddy Procurement पंजाब के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री भारत भूषण आशु ने कहा कि पंजाब में धान की चल रही खरीद और वितरण में भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों को माफ नहीं किया जाएगा। पटियाला निवासी जॉन गुप्ता द्वारा रिश्वत लेने की शिकायत पर विजिलेंस ब्यूरो द्वारा पंजाब स्टेट वेयरहाउस कॉरपोरेशन इंस्पेक्टर मुनीश कुमार को विजिलेंस ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार किए जाने पर टिप्पणी करते हुए आशु ने कहा कि यदि विभाग का कोई अधिकारी या कर्मचारी धान की खरीद व लिफ्टिंग में भ्रष्टाचार की कोई रिपोर्ट मिलती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Paddy Procurement किसानों को न हो परेशानी

कैबिनेट मंत्री ने खरीद प्रक्रिया में शामिल सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि बिना किसी कारण के किसानों और कारीगरों को परेशान करना बंद करें और सरकार द्वारा निर्धारित मिलिंग नियमों का पालन सुनिश्चित करें। आशु ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के विजिलेंस विंग को भी अपने काम में तेजी लाने के निर्देश दिए।