Cannes Film Festival 76th Season: बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव ने अपने लुक से हर किसी को किया इंप्रेस

0
309
Cannes Film Festival 76th Season
बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव

Aaj Samaj (आज समाज), Cannes Film Festival 76th Season, पेरिस: फ्रांस के फ्रेंच रिवेरा में चल रहे  कान्स फिल्म फेस्टिवल के 76वें सीजन में अपने करियर में कई फिल्मों में काम करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने भी अपने लुक से हर किसी को इंप्रेस किया है। फेस्टिवल में उनके अपीयरेंस की लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई हैं, जिन्हें देखते ही उनकी खूबसूरती बन रही है। एक्टिंग के साथ अदिति अपने लुक और स्टाइल के लिए पहले से मशहूर हैं। कान्स में अपना जलवा बिखेर उन्होंने अपने फैंस का दिल जीत लिया है।

  • देखते ही बन रही अभिनेत्री की खूबसूरती तस्वीरें

इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरें, हील्स पर टिकी फैंस की निगाहें

Cannes Film Festival 76th Season

अदिति राव ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में कल रेड कारपेट पर जमकर जलवा बिखेरा। वह इस दौरान लाइट ब्लू गाउन में नजर आईं। अपने लुक की तस्वीरें अदिति ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। आॅस्कर डे ला रेंटा गाउन में अदिति के लुक को देखकर फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। अदिति ने बेहद खूबसूरत हील्स पहनी हुई है, जो उनके इस पूरे लुक को सूट कर रही है।

इस साल अदिति का यह दूसरी बार कान्स सफर

लाइट ब्लू गाउन के साथ अदिति राव ने अपने बालों को ओपन कर स्टाइल दिया है। वहीं, फ्रंट से गाउन में सिल्वर वर्क हुआ है। बता दें कि इस साल अदिति का ये दूसरी बार कान्स सफर रहा है। बता दें कि अदिति राव ने पद्मावत, मर्डर 3, भूमि, वाजिर, अजीब दास्तां, जैसी फिल्मों में काम किया है। बॉलीवुड के अलावा अदिति ने हे सिनामिका, सम्मोहन, महा समुद्रम जैसी कई साउथ इंडस्ट्री की फिल्मों में काम किया है।

यह भी पढ़ें : Cannes 2023 Updates: कान्स में हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी ने बिखेरे जलवे

यह भी पढ़ें : Cannes 2023 Update: कान्स फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय के सिल्वर व ब्लैक कलर के गाउन और हाई हील्स लुक ने उड़ाए फैंस के होश

यह भी पढ़ें : Parineeti-Raghav Chadha ने कर ली सगाई, मैचिंग आउटफिट में परफेक्ट लग रहा था कपल

Connect With Us: Twitter Facebook

Cannes Film Festival 76th SeasonBollywood actress Aditi Rao impressed everyone with her look