Aaj Samaj (आज समाज), Cannes Film Festival 2023, पेरिस: कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 की 16 मई को धमाकेदार शुरुआत हुई और कार्यक्रम के पहले दिन बॉलीवुड की हसिनाएं भी दुनिया के सबसे ग्लैमरस रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरने में पीछे नहीं रही। बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा गुप्ता, सारा अली खान, मानुषी छिल्लर और पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले ने भी इस साल के कान्स फिल्म फेस्टिवल की ओपनिंग पर रेड कार्पेट पर शिरकत की।

  • सारा और मानुषी छिल्लर ने भी बिखेरे अपने हुसन के जलवे
  • ईशा के मैचिंग ईयरिंग्स एक्ट्रेस के लुक को लगा रहे चार चांद

भारत सरकार के प्रतिनिधिमंडल की ओर से शामिल हुई ईशा

भारत सरकार के प्रतिनिधिमंडल की ओर से शामिल हुई ईशा गुप्ता।

बता दें कि जन्नत 2 फेम अभिनेत्री ईशा गुप्ता ने इस साल कान्स 2023 में डेब्यू किया है। उन्होंने भारत सरकार के प्रतिनिधिमंडल की ओर से इस इवेंट में हिस्सा लिया है। ईशा गुप्ता ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहुंचने से पहले एक वीडियो शेयर किया था और कहा था, मैं भारत सरकार के प्रतिनिधिमंडल के रूप में कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में हिस्सा ले रही हूं। यहां आकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। ये मौका देने के लिए मैं भारत सरकार और फिक्की के प्रति आभारी हूं।

लाइट पिंक थाई-स्लिट गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं एक्ट्रेस

लाइट पिंक थाई-स्लिट गाउन में बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा गुप्ता।

रेड कार्पेट पर पहले दिन ईशा ने थाई-स्लिट गाउन पहना था और इसमें वह गजब की खूबसूरत लग रही हैं। इस गाउन को ओटीटी कॉलर और गले लेस स्टाइल वाले फूलों से सजाया गया था। ईशा गुप्ता ने लाइट मेकअप किया था और बालों को मैसी स्लाइट जूड़ा बनाकर बांधा हुआ था। एक्ट्रेस ने ड्रेस के साथ हाई हील व्हाइट फुलवियर कैरी किए थे।. वहीं कानों में मैचिंग ईयरिंग्स एक्ट्रेस के लुक को और अट्रैक्टिव बना रहा था।

ईशा के लिए कान्स रेड कार्पेट पर उतरना किसी सपने से कम नहीं

आपको बता दें कान्स फिल्म फेस्टिवल एक ऐसा ग्लोबल प्लेटफॉर्म है जहां दुनिया की जानी-मानी हस्तियां पहुंचती हैं। पिछले कुछ सालों में भारतीय सिनेमा ने ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर अपनी खास पहचान बनाई है। इस साल भारत से कई बॉलीवुड हस्तियां कान्स में डेब्यू कर रही हैं। एक्ट्रेस ईशा गुप्ता के लिए कान्स रेड कार्पेट पर उतरना किसी सपने के सच होने से कम नहीं है।

यह भी पढ़ें Myanmar में ‘मोचा’ ने लीलीं 81 जिंदगियां, बढ़ सकती है मृतक संख्या, 100 से ज्यादा लोग लापता

यह भी पढ़ें Weather Report: उत्तर भारत में धूल भरी आंधी चलने का अनुमान, गर्मी भी होगी तेज

यह भी पढ़ें Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने अचानक ली करवट, सुबह कई इलाकों में धूलभरी हवाएं चली, विजिबिलिटी भी कम

Connect With Us: Twitter Facebook