Cannes 2023 Updates: कान्स में हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी ने बिखेरे जलवे

0
559
Cannes 2023 Updates
कान्स फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर सपना चौधरी।

Aaj Samaj (आज समाज), Cannes 2023 Updates, पेरिस: हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी ने भी फ्रांस में चल रहे अंतरराष्ट्रीय कांस फिल्म फेस्टिवल में अपनी खूबसूरती के जलवे बिखेरे हैं। मंगलवार से चल रहे 76वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर सपना चौधरी का सिंपल और शानदार लुक देखने को मिला है। सपना ने अब इंस्टाग्राम अकाउंट पर कान्स का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि रेड कार्पेट पर सभी हसीनाओं की तस्वीरें अपने कैमरों में कैद करे हजारों फोटोग्राफर के बीच सपना चौधरी भी नजर आ रही हैं।

कान्स में हिस्सा लेने वाली पहली हरियाणवी कलाकार

Cannes 2023 Updates

बता दें कि सपना चौधरी देश-विदेश के कई बड़े मंच पर अबतक अपना जलवा दिखा चुकी है, लेकिन कान्स फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने वाली वह पहली हरियाणवी कलाकार हैं। उनके चाहने वालों के लिए यह बड़ी खबर है कि कोई रीजनल सिनेमा की अभिनेत्री इतने बड़े इवेंट में पहुंची है। यह किसी क्षेत्रीय कलाकार के लिए मील के पत्थर से कम नहीं है। रेड कार्पेट पर सपना के लुक को देखकर सोशल मीडिया पर उनके फैंस की प्रतिक्रिया भी देखने को मिल रही है।

फेस्टिवल के लिए चुना सॉफ्ट पिंक कलर का गाउन

Cannes 2023 Updates
कान्स फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर सपना चौधरी।

सपना चौधरी ने फेस्टिवल के लिए सॉफ्ट पिंक कलर के गाउन को चुना था। फ्लोरल एंब्राइड्री और हाई नेक वाले इस हैवी गाउन में वह बहुत की खूबसूरत लग रही थीं। फुल स्लीव और बॉडी फिटिंग वाले इस गाउन पर पिंक कलर के फूलों की एंब्राइड्री बनी है। सपना ने मिनिमल लुक के साथ इस गाउन को कैरी किया है, जिसकी सुदंरता देखते ही बन रही है। इस खूबसूरत से दिखने वाले गाउन का वजन 30 किलो बताया जा रहा है।

फिश कट गाउन में बेहद हसीन लग रहीं सपना

Cannes 2023 Updates

सपना के हैवी गाउन वाले वीडियो में देखा जा सकता है कि जिस तरह से वह अपने गाउन को उठाकर चल रही हैं यह उनके लिए काफी मुश्किल रहा होगा। उनको गाड़ी में बैठने के लिए भी काफी मुश्किल का सामना करना पड़ा होगा। वहीं उनके आउटफिट की बात करें तो सपना अपने फिश कट गाउन में बेहद हसीन लग रही थीं। फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। वे उन्हें अपने देश की शान बता रहे हैं।

डांस और रियलिटी शो बिग बॉस से मिली थी असल पॉपुलैरिटी

बता दें कि सपना को असल पॉपुलैरिटी अपने डांस और रियलिटी शो बिग बॉस से मिली थी। बिग बॉस में आने के बाद सपना की पॉपुलैरिटी में गजब का उछाल देखा गया। इसके बाद सपना ने कई बैक-टू-बैक हिट देसी गाने दिए, जो सीधा दर्शकों के दिलों में उतर गए।

न्योता मिलने के बाद कही थी यह बात

कान्स फिल्म फेस्टिवल का न्योता मिलने के बाद सपना चौधरी ने कहा था कि इस फेस्टिवल में डेब्यू करना बेहद गौरव की बात है। सपना चौधरी फीफा अवार्ड शो समेत अनेक बड़े कार्यक्रमों में अपनी कला प्रतिभा के जलवे बिखेर चुकी हैं। अपनी इसी प्रतिभा की वजह से वह न केवल हरियाणा में बल्कि देशभर में लोकप्रिय हैं। बता दें कि कान फिल्म फेस्टिवल में इस बार एक से बढ़कर एक बॉलीवुड हसीनाओं के डेब्यू देखने को मिल रहे हैं। मानुषी छिल्लर के अलावा हिंदी सिनेमा से सारा अली खान, ने भी डेब्यू किया है।

यह भी पढ़ें : Cannes 2023 Update: कान्स फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय के सिल्वर व ब्लैक कलर के गाउन और हाई हील्स लुक ने उड़ाए फैंस के होश

यह भी पढ़ें : Cannes Film Festival 2023: बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा गुप्ता के स्टाइलिश अंदाज ने ओपनिंग डे पर बटोरीं सुर्खियां

यह भी पढ़ें : Parineeti-Raghav Chadha ने कर ली सगाई, मैचिंग आउटफिट में परफेक्ट लग रहा था कपल

Connect With Us: Twitter Facebook

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.