Cannes 2023 Update: कान्स फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय के सिल्वर व ब्लैक कलर के गाउन और हाई हील्स लुक ने उड़ाए फैंस के होश

0
391
Cannes 2023 Update
कान्स फिल्म फेस्टिवल में पूर्व विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन। 

Aaj Samaj (आज समाज), Cannes 2023 Update, पेरिस: फ्रांस में चल रहे कान्स फिल्म फेस्टिवल में पूर्व विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन के लुक का उनके फैंस तीन दिन से इंतजार कर रहे थे जो अब खत्म हो गया। रेड कारपेट पर उनका पहला लुक सामने आया है। सिल्वर और ब्लैक कलर के गाउन में ऐश इस बार रेड कारपेट पर बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आई।

ग्रीन लुक में भी बेहद खूबसूरत लग रही थीं ऐश

Cannes 2023 Update
कान्स फिल्म फेस्टिवल में अनुपमा चोपड़ा के साथ पोज देतीं ऐश्वर्या।

रेड कारपेट लुक से पहले ऐश्वर्या का ग्रीन लुक भी सामने आया। ग्रीन कलर की वेलेंटिनो ड्रेस पहने एक्ट्रेस अनुपमा चोपड़ा के साथ पोज देती दिखाई दीं। इसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। इस ड्रेस में ऐश की हाई हील्स ने सबका ध्यान खीचा। फर्स्ट अपीयरेंस के दौरान ऐश्वर्या ने पीवीसी हाई हील्स पहने हुए नजर आई। emas168

कान्स फिल्म फेस्टिवल से पुराना नाता

Cannes 2023 Update

ऐश्वर्या राय बच्चन का कांस फिल्म फेस्टिवल से पुराना नाता है। वह पहली बार साल 2002 में कान में शामिल हुई थी। डेब्यू पर उन्होंने येलो कलर की साड़ी और हेवी जूलरी कैरी की थी। वर्कफ्रंट की बात करें तो ऐश्वर्या की हाल ही में फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 रिलीज हुई थी। ये फिल्म दुनियाभर में 300 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाई कर चुकी है। इस फिल्म में ऐश्वर्या के अलावा तृषा कृष्णन और चियान विक्रम जैसे स्टार नजर आए। ये फिल्ममेकर मणि रत्नम की ‘पोन्नियिन सेल्वन 1’ का सीक्वल है।

जानिए क्या कान्स फिल्म फेस्टिवल

बता दें कि कान्स फिल्म फेस्टिवल दुनियाभर की चुनिंदा फिल्मों और डॉक्यूमेंट्री का सबसे बड़ा इवेंट है। 16 मई से इसका आगाज हुआ और यह 11 दिन चलता है। 27 मई कार्यक्रम का समापन होगा। इस रेड कारपेट पर दुनियाभर के सेलेब्स नजर आते है। पिछले तीन दिन में बॉलीवुड इंडस्ट्री की कई एक्ट्रेस नजर आ चुकी है।

Cannes 2023: कान्स फिल्म फेस्टिवल में मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी भी आज बिखेरेंगी अपनी खूबसुरती का जलवा

यह भी पढ़ें : Cannes Film Festival 2023: बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा गुप्ता के स्टाइलिश अंदाज ने ओपनिंग डे पर बटोरीं सुर्खियां

Connect With Us: Twitter Facebook

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.