Cannes 2023: कान्स फिल्म फेस्टिवल में मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी भी आज बिखेरेंगी अपनी खूबसुरती का जलवा

0
438
Cannes 2023
मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी।

Aaj Samaj (आज समाज), Cannes 2023, चंडीगढ़: मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी भी कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू करने वाली है। एक्ट्रेस ने अपने एक ताजा साक्षात्कार में कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू करने पर बात कही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, वह आज अतंरराष्ट्रीय मंच पर अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरेंगी। सपना पहली लोक कलाकार हैं जो अतंरराष्ट्रीय स्तर पर रेड कार्पेट पर दिखेंगी। हर कोई उनके कान्स पर लुक का बेसब्री से इंतजार कर रहा है।

  • अतंरराष्ट्रीय मंच पर जलवा बिखेरने वाली पहली लोक कलाकार
  • फैंस देसी अंदाज के कायल, कान्स लुक का बेसब्री से इंतजार

मैं रेड कार्पेट पर वॉक करने के लिए तैयार

सपना ने इंटरप्यू में कहा, मैं सच में बहुत शुक्रगुजार हूं। मैं रेड कार्पेट पर वॉक करने के लिए तैयार हूं। उन्होंने कहा, मुझे ऐसा महसूस हो रहा है कि मैं इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर अपने कल्चर को प्रेजेन्ट करने जा रही हूं। मुझे पूरी उम्मीद है कि मैं सभी को गौरवान्विंत महसूस करावाऊंगी।

सोशल मीडिया पर बड़ी फैन फॉलोइंग

सपना चौधरी हरियाणा की लोकप्रिय डांसर हैं। सोशल मीडिया पर उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग हैं। सपना को शालिड बॉडी और आंख्या का काजल गाने से लोकप्रियता मिली थी। वह बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के शो बिग बॉस-11 में भी नजर आई थीं। सपना चौधरी के फैंस उनके देसी अंदाज के कायल हैं। emas168

27 मई तक चलेगा कान्स फिल्म फेस्टिवल

बता दें कि कान्स फिल्म फेस्टिवल 16 मई से फ्रांस में शुरू हुआ है और यह 27 मई तक चलेगा। इसमें इस बार ऐश्वर्या राय, तमन्ना भाटिया, अदिति राव हैदरी, विजय वर्मा, ईशा गुप्ता, अनुष्का शर्मा समेत कई सेलेब्स हिस्सा ले रहे हैं। ओपनिंग डे पर अभिनेत्री ईशा गुप्ता, सारा अली खान और मृणाल ठाकुर पहुंचीं। सारा ने ट्रेडिशनल आउटफिट में अपनी कर्वी बॉडी को फ्लॉन्ट किया है। उन्होंने साड़ी को इंडो- वेस्टर्न स्टाइल में साड़ी को ड्रेप किया था।

यह भी पढ़ें : Cannes Film Festival 2023: बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा गुप्ता के स्टाइलिश अंदाज ने ओपनिंग डे पर बटोरीं सुर्खियां

यह भी पढ़ें : Parivarta Padyatra 76th Day: संतरी से मंत्री, हर कोई प्रदेश की जनता को लूटने में लगा

यह भी पढ़ें Weather Report: उत्तर भारत में धूल भरी आंधी चलने का अनुमान, गर्मी भी होगी तेज

Connect With Us: Twitter Facebook