झज्जर : दिल्ली में हुए मासूम के साथ बलात्कार को लेकर झज्जर में निकाला कैंडल मार्च

0
428
Candle-march
Candle-march

धीरज, झज्जर :
दिल्ली कैंट में हुए मासूम के साथ दरिंदगी और उसके रेप के बाद हत्या की गई। उसके बाद पूरे देश में न्याय के लिए मांग उठी दरिंदों को फांसी दो। इसी कड़ी में झज्जर में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने कैंडल मार्च निकाला और जमकर नारेबाजी की। साथ ही उन्होंने कहा जब तक ऐसे दरिंदे जिंदा रहेंगे बेटियां कैसे सुरक्षित रहेगी। सैकड़ों युवाओं ने दिल्ली पुलिस मुदार्बाद के नारे लगाए और उन्होंने कहा दिल्ली कहां दिल्ली पुलिस की पूरी तरह नाकामी है। साथ ही उन्होंने दोषियों को फांसी की मांग भी की। 2012 में निर्भया कांड के बाद दिल्ली में इस तरह की हैवानियत फिर से देखी गई। दिल्ली के साथ साथ पूरा देश शर्मसार है झज्जर के लोगों ने उस मासूम बिटिया के लिए कैंडल मार्च निकाला और उनमें भारी जोश था कि कातिलों को फांसी दो। साथी एक युवा ने बताया कि दिल्ली में हुए रेप के बाद महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं है। उस बिटिया को इंसाफ मिलना चाहिए। मैं दूसरे युवा ने कहा जो हमारी 9 साल की बिटिया के साथ जो दरिंदगी हुई है उसके इंसाफ के लिए हम लोग एकत्रित हुए हैं साथी उसे इंसाफ मिलना चाहिए वही समाजसेवी रमेश खन्ना ने कहा दिल्ली पुलिस की नाकामी है और बिटिया को इंसाफ मिलना चाहिए हम लोग बिटिया को जब तक इंसाफ नहीं मिलेगा हम लोग यह लड़ाई लड़ते रहेंगे।