Candle March Protest Against the Murder: वकीलों ने हर्षा की हत्या के विरोध में कैंडल मार्च निकाला

0
634
Candle March Protest Against the Murder

कर्नाटक में बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्षा की जेहादियों द्वारा नृशंस हत्या का विरोध Candle March Protest Against the Murder

आज समाज डिजिटल, लुधियाना:

Candle March Protest Against the Murder: लुधियाना कोर्ट परिसर में कर्नाटक में बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्षा की जेहादियों द्वारा नृशंस हत्या के विरोध में वकील भाईचारा की ओर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन कार्यालय के बाहर कैंडल मार्च निकाल गया। इस दौरान हत्या के दोषियों को फांसी जैसी सख्त सजा दिलाने के लिए मांग की गई और मौन रख कर हर्षा की दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Read Also: Put to Death: मां पर थी बुरी नीयत तो बेटे ने साथियों संग मिल उतारा मौत के घाट

जिला कोर्ट परिसर में कैंडल मार्च निकाल हत्या के आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग की Candle March Protest Against the Murder

इस दौरान एडवोकेट के.जी. शर्मा ने बताया कि गत दिनों कर्नाटक के शिमोगा जिला में शिक्षा संस्थानों में हिजाब का विरोध कर रहे बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्षा की जेहादियों द्वारा नृशंस तरीके से हत्या कर दी गई। वकील भाईचारा द्वारा भारी संख्या में एकत्रित हो कर बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्षा की जेहादियों द्वारा नृशंस हत्या के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया।

उन्होंने कहा कि वकील भाईचारा हर्षा की नृशंस हत्या का वह पुरजोर विरोध करते हैं और सरकार से मांग करते है कि हर्षा की नृशंस हत्या करने वाले अपराधियों को फांसी जैसी सख्त सजा दी जानी चाहिए ताकि भविष्य में कोई देश विरोधी तत्व ऐसी हरकत करने की हिमाकत न करे ।

Read Also:Deputy Superintendent Swallowed Poison: इज्जत खोकर नहीं जी सकता, बच्चों अपनी मम्मी का ख्याल रखना

वकीलों ने मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की Candle March Protest Against the Murder

उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन ने इस संबंध में सख्त कार्रवाई न की तो संघर्ष को तेज किया जाएगा। एडवोकेट नवीन शर्मा और एडवोकेट सुरिंदर कुमार ने बताया कि इस दौरान हर्षा की दिवंगत आत्मा की शांति और न्याय के लिए वकीलों ने मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस मौके पर एडवोकेट सुखविंदर सिंह भाटिया, एडवोकेट विपिन सग्गड़, एडवोकेट नितिन शर्मा, एडवोकेट मनु पुरंंग, एडवोकेट आरके मोर्या, एडवोकेट मनीष पुरंग, एडवोकेट राकेश गुप्ता, एडवोकेट नरेन्द्र आदिया, एडवोकेट संदेश अरोड़ा, एडवोकेट बलविंदर राय, एडवोकेट पुरषोत्तम आनंद, एडवोकेट कुणाल वोहरा, एडवोकेट मनन बेरी, एडवोकेट पुनीत सरीन, एडवोकेट विजय भाटिया, एडवोकेट कुलदीप सूद, एडवोकेट केशव शर्मा सहित भारी संख्या में वकील उपस्थित थे।

Read Also: Security Guard Death: राइस मिल में सिक्योरिटी गार्ड की मौत

Read Also : जानिए ज्यादा देर तक मोबाइल,कंप्यूटर और लैपटॉप के सामने कई घंटों काम करने से हमें क्या क्या नुकसान हैं Side Effects Of Sitting Long On Computer

Connect With Us : Twitter Facebook