Memory Of Soldiers Martyred In Poonch : पुंछ में शहीद हुए सैनिकों की याद में निकाला कैंडल मार्च

0
533
candle-march-in-memory-of-soldiers-martyred
candle-march-in-memory-of-soldiers-martyred
गगन बावा, गुरदासपुर:
Memory Of Soldiers Martyred In Poonch  : तिब्बड़ी कैंट और नौशहरा बहादुर के युवाओं ने गत दिनों जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए नवां शाला से तिब्ब़डी कैंट के गेट नंबर 2 तक कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च रात 7:00 बजे से 8:00 बजे तक निकाला गया और इस दौरान युवाओं ने जय जवान जय किसान के नारे लगाए । मनप्रीत सिंह, हरप्रीत सिंह और चरणजीत सिंह ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से भेजे गए आतंकी अपनी कार्रवाईयों से बाज नहीं आ रहे। भारतीय सेना हमेशा देश में अमन शांति बहाल रखने के लिए आतंकियों का मुकाबला करने के लिए तैयार रहती है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना बॉर्डर पर जंग लड़कर देश के लोगों को सुरक्षित रखती है। इस मौके पर काका, लाली, बंटी, शैली, राजा, विक्रम और सनी मौजूद थे।

Also Read  : Municipal Council : निगम ने रिकवरी के लिए वीआई एजेंसी को भेजा 62.87 लाख रुपये के जुर्माना

Connect Us : FaceBook