Aaj Samaj (आज समाज),Candle Making Training Program Inaugurated,पानीपत : जिला कारागार पानीपत व पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त ततत्वावधान में जिला कारागार पानीपत में जयप्रकाश नारायण पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान सिवाह पानीपत द्वारा मोमबत्ती बनाने के प्रशिक्षण के कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि देवी दयाल, अधीक्षक जिला कारागार रहे। जिला अग्रणी प्रबंधक तुला राम, संस्थान निदेशक नीरज मंडल मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक नीरज मंडल द्वारा की गयी मां सरस्वती वंदना व वंदे मातरम के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। स्वागत गीत प्रस्तुत कर सभी को भाव विभोर कर दिया इस दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में पानीपत जिला कारागार के 35 केदियो व बंदियों को मोमबत्ती बनाने का प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।
- समाज सुधार में कैदियों को प्रशिक्षण देना आरसेटी संस्थान की एक अनूठी पहल : देवी दयाल
- जिला कारागार पानीपत में कैदियों व बंदियों को दिया जायेगा मोमबत्ती बनाने का प्रशिक्षण : देवी दयाल
कैदी कारागार से बाहर जाने के बाद बेहतर जीवन जी सकें
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि देवी दयाल, अधीक्षक जिला कारागार ने कहा कि तेजी से बढ़ती जनसंख्या और घटते रोजगार के अवसर के वर्तमान दौर में स्वरोजगार योजनाएं ही सब को रोजगार देने का एकमात्र साधन है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति की कार्यकुशलता बढ़ाने का एकमात्र उपाय प्रशिक्षण देना है। इसी के दृष्टिगत इस कैदियों व बंदियों को यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अक्सर कई कैदी जीवन में किसी गलती के चलते जेल में पहुंच जाते हैं। ऐसे में उन्हें अपराध की दलदल से बचाने व नकारात्मक माहौल के प्रभाव से दूर करने के लिए उन्हें वोकेशनल कोर्स से जोड़ा जा रहा है। कैदी कारागार से बाहर जाने के बाद बेहतर जीवन जी सकें।
संस्थान में 63 प्रकार के प्रशिक्षण निशुल्क प्रदान किए जाते हैं
जिला अग्रणी प्रबंधक तुला राम द्वारा बताया गया की कि इस संस्थान में 63 प्रकार के प्रशिक्षण निशुल्क प्रदान किए जाते हैं। यही नहीं प्रशिक्षणार्थियों को रहने और खाने की व्यवस्था भी निशुल्क दी जाती है। ताकि सरकार के आत्मनिर्भर भारत अभियान को सफल बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि रोजगार जीवन का आधार है, लेकिन आजादी के 75 साल बाद भी बेरोजगारी मुक्त समाज की स्थापना नहीं हो पाई है हमारे देश में शिक्षित बेरोजगारों की संख्या 12 करोड़ से अधिक है। ये नवयुवक या तो परिवार के अन्य सदस्यों पर निर्भर है या कम वेतन पर काम करते हैं, ऐसे दौर में ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से स्वरोजगार का प्रशिक्षण देकर विभिन्न बैंकों से ऋण दिलवाकर शिक्षित बेरोजगारों को स्वरोजगार स्थापित करवाना एक सराहनीय कदम है।
बेरोजगारी का एक बड़ा कारण लोगों की अकुशलता अथवा हुनर का ज्ञान न होना भी है
उप अधीक्षक जिला कारागार गीता रानी ने कहा कि बेरोजगारी का एक बड़ा कारण लोगों की अकुशलता अथवा हुनर का ज्ञान न होना भी है। यही कारण है कि भारत विशेष तकनीशियनों के अभाव के दौर से गुजर रहा है। देश में योग्य युवा मिल नहीं रहे हैं और जो योग्य हैं वह विदेश चले जाते हैं। ऐसे दौर में यह प्रशिक्षण संस्थान स्वरोजगार के माध्यम से बेरोजगारी मिटाने में मील का पत्थर साबित होगा। यहां प्रदेश का कोई भी 18 से 45 वर्ष का युवक या युवती नि शुल्क प्रशिक्षण ले सकता है।
अनपढ़ ही नहीं उच्च शिक्षा प्राप्त नव युवकों के समक्ष भी बेरोजगारी की समस्या
संस्थान के निदेशक नीरज मंडल ने कहा कि अनपढ़ ही नहीं उच्च शिक्षा प्राप्त नव युवकों के समक्ष भी बेरोजगारी की समस्या है ऐसे समय में कक्षा दो से स्नातक पास लोगों को प्रशिक्षणदेकर व स्वरोजगार स्थापित करवाकर सरकार के आत्मनिर्भर भारत अभियान को सफल बनाने के सभी प्रयास किए जा रहे हैं, इसी प्रकार केदियो व बंदियों को जिला कारगर में प्रशिक्षणप्रदान कर के समाज सुधर करने का उद्देष्य पूर्ण होगा। उन्होंने कहा इस दस दिवसीय मोमबत्ती बनाने के प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान मोमबत्ती के डिजाइनिंग, आकर इत्यादि की पूरी जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि वाणिज्य को बैंकिंग में किस तरह से सुचारू रूप से प्रयोग किया जाये तथा तकनीक का संपूर्ण मिश्रण इस कार्यक्रम में सिखाया जाएगा। मच संचालन अनिल मलिक द्वारा किया गया और अंत में वोट ऑफ़ थैंक्स राजकुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला अग्रणी प्रबंधक तुला राम, कारागार के अधीक्षक देवी दयाल, संस्थान के निदेशक नीरज मंडल, जिला कारागार के उप अधीक्षक गीता, सहायक राजकुमार कादियान, अनिल मलिक मौजूद रहे ।