Haryana Staff Selection Commission, चंडीगढ़: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से ग्रुप सी के विभिन्न पदों के लिए मुख्य परीक्षा शुरू हो चुकी है. ग्रुप नंबर 1 और 2 की परीक्षा 7 और 8 अगस्त को होगी. जिन भी उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए शार्ट लिस्ट किया गया है, उनके लिस्ट आयोग द्वारा पहले ही जारी कर दी गई है. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जारी हो चुके हैं. ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में हिस्सा लेने जा रहे हैं, उनके लिए सरकार ने एक अहम फैसला लिया है.
परीक्षार्थियों को मिलेगी फ्री बस सेवा
बता दे की सरकार की तरफ से आदेश जारी किए गए हैं कि 7 और 8 अगस्त को पंचकूला में होने वाली परीक्षा में जो भी उम्मीदवार शामिल होंगे, उन्हें मुफ्त परिवहन सुविधा का लाभ दिया जाएगा. उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड दिखाकर यात्रा कर पाएंगे. ऐसे में जो भी उम्मीदवार कल और परसों परीक्षा में शामिल होंगे, उन्हें फ्री बस सुविधा का लाभ मिलेगा.
नि:शुल्क परिवहन सुविधा का लाभ
हरियाणा राज्य परिवहन के सभी महाप्रबंधक को जारी निर्देश में कहा गया हैं कि दिनांक 07.08.2024 व 08.08.2024 को पंचकूला में होने वाली लिखित परीक्षा में परीक्षार्थियों को परीक्षा से एक दिन पूर्व तथा परीक्षा के दौरान प्रवेश पत्र के आधार पर नि:शुल्क परिवहन सुविधा व आवश्यकता अनुसार बसें उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें.