रिव्यू मेडिकल के लिए उम्मीदवार सैनिक अस्पताल में 6 तक करें रिपोर्ट

0
305
Candidates should report in Sainik Hospital for review medical by 6

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

सेना भर्ती कार्यालय चरखी दादरी की ओर से गत माह 12 से 25 नवंबर तक भीम स्टेडियम भिवानी में आयोजित रैली में मेडिकल के दौरान जिन उम्मीदवारों को सैन्य अस्पताल जयपुर व सैन्य अस्पताल हिसार के लिए रेफर किया था वो उम्मीदवार 6 दिसंबर तक संबंधित अस्पताल में रिपोर्ट करें।

सेना भर्ती कार्यालय चरखी दादरी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति अनुसार अभी तक जिन उम्मीदवारों ने अपना रिव्यू मेडिकल नहीं करवाया है वे अति शीघ्र सैनिक अस्पताल हिसार व सैनिक अस्पताल जयपुर में 6 दिसंबर तक रिपोर्ट करें।

ये भी पढ़े: जानिए घर पर टोमैटो केचप बनाने की रेसिपी, जो स्वादिष्ट होने के साथ-साथ हल्दी भी

Connect With Us: Twitter Facebook
  • TAGS
  • No tags found for this post.