Rewari News: कैंडिडेट ओवर कॉन्फिडेंट, नियमों से वाकिफ नहीं: दीपक बाबरिया

0
99
दीपक बाबरिया
दीपक बाबरिया

Rewari News: (आज समाज) रेवाड़ी: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद कांग्रेस नेताओं में बयानबाजी बढ़ रही है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के दामाद और रेवाड़ी से कांग्रेस विधायक चिरंजीव राव के लिस्ट आने से पहले नामांकन की घोषणा और डिप्टी सीएम की दावेदारी ठोकने पर प्रभारी दीपक बाबरिया ने पलटवार किया है। दीपक बाबरिया ने कहा कि कई कैंडिडेट अपने आप में ओवर कॉन्फिडेंट होते हैं। कई कैंडिडेट सीनियर हैं, लेकिन पार्टी के नियमों से वाकिफ नहीं होते। टिकटों के वितरण को लेकर पार्टी कई स्तर पर काम कर रही है। जिताऊ कैंडिडेट को चुनाव में उतारने के लिए केवल सर्वे ही नहीं, बल्कि इंटरव्यू के बाद उनकी हर तरह की जानकारी जुटाने के बाद ही टिकट दिया जाएगा। प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में माहौल है। हमारी यात्रा और टिकट के लिए बड़ी संख्या में आए आवेदन से घबराकर भाजपा ने एक महीने पहले ही चुनाव की घोषणा करा दी। हम पूरी तैयारी के साथ चुनावी मैदान में उतरेंगे और जिताऊ कैंडिडेंट चुनाव में उतारकर सरकार बनाएंगे। बता दें कि दो दिन पहले पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने रेवाड़ी स्थित अपनी कोठी पर चुनाव को लेकर कार्यकतार्ओं की मीटिंग बुलाई थी। इस मीटिंग में कैप्टन के साथ उनके बेटे रेवाड़ी से विधायक चिरंजीव राव भी मौजूद थे। कैप्टन अजय यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान किया कि चिरंजीव राव 9 सितंबर को रेवाड़ी से नामांकन दाखिल करेंगे। जबकि अभी तक कांग्रेस ने किसी का टिकट फाइनल नहीं किया है। वहीं चिरंजीव राव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव जिताने की जिम्मेदारी आपकी है। अगर सरकार बनती है तो फिर डिप्टी सीएम के दावेदार वह खुद होंगे। मीडिया कर्मियों के सवाल का जवाब देते हुए चिरंजीव राव ने कहा कि महत्वकांक्षा सभी की होती है और ऐसे ही महत्वकांक्षा मेरी है। इसमें गलत कुछ नहीं है।