Sirsa News: सिरसा में बनेगा कैंसर अस्पताल: नायब सैनी

0
167
Sirsa News
Sirsa News

स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रही भाजपा सरकार
Sirsa News (आज समाज) सिरसा: प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रही है। सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति को बेहतर ईलाज मिले। प्रदेश वासियों को ईलाज के लिए भटकना न पड़े। उक्त शब्द सीएम नायब सैनी ने आज सिरसा में कहे। सीएम नायब सैनी आज सिरसा के मिनी बाइपास पर 22 एकड़ जमीन पर बनने वाले मेडिकल कॉलेज के लिए आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे। इस दौरान सीएम नायब सैनी ने यहीं पर 5 एकड़ भूमि में कैंसर अस्पताल बनाने की भी घोषणा की। बता दें कि सिरसा के मिनी बाइपास पर 22 एकड़ जमीन पर मेडिकल कॉलेज का निर्माण होने जा रहा है।

मेडिकल कॉलेज 2 वर्ष में बनकर तैयार हो जाएगा। इस मेडिकल कॉलेज पर 1010 करोड़ की लागत आएगी। सीएम सैनी ने इस मौके पर किसानों ने विशेष आग्रह किया कि पेस्टिसाइड स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। सभी किसान पेस्टिसाइड का उपयोग कम कर प्राकृतिक खेती का रास्ता अपनाएं। कार्यक्रम में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा व अनुसंधान मंत्री आरती राव, हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा, पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल, सिरसा से कांग्रेस के विधायक गोकुल सेतिया, पूर्व सिरसा सांसद सुनीता दुग्गल, वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा, आदि मौजूद थे।

कॉलेज में एमबीबीएस की 100 सीटें होगी

इससे पहले संत सरसाई नाथ राजकीय मेडिकल कॉलेज, सिरसा की भूमि पूजन के मौके पर सीएम सैनी ने सबसे पहले गुरु गोरखनाथ के शिष्य संत सरसाईं नाथ को नमन किया। सीएम ने बताया कि इस कॉलेज में एमबीबीएस की 100 मेडिकल सीटें होगी। इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज परिसर में 5.5 एकड़ भूमि में आधुनिक कैंसर ट्रीटमेंट सेंटर स्थापित किया जाएगा। सीएम ने बताया कि प्रदेश में मेडिकल कॉलेज की संख्या अब 15 हो गई है। हमारी सरकार ने प्रदेश में निरोगी हरियाणा योजना की शुरूआत की है। हर गरीब व्यक्ति को निशुल्क स्वास्थ्य सेवा मिल रही है। बुजुर्गों के इलाज की चिंता प्रधानमंत्री मोदी को है, इसलिए बुजुर्गों के लिए मुफ्त इलाज की सुविधा दी जा रही है।

यह भी पढ़ें : 14 विधानसभा सीटों पर की गई धांधली: उदयभान