Punjab News Update : महिलाओं में कैंसर प्रति जागरुकता जरूरी : डॉ. बलजीत कौर

0
105
Punjab News Update : महिलाओं में कैंसर प्रति जागरुकता जरूरी : डॉ. बलजीत कौर
Punjab News Update : महिलाओं में कैंसर प्रति जागरुकता जरूरी : डॉ. बलजीत कौर

कहा, महिला जागरुकता के लिए पूरे प्रदेश में लगाए जाएंगे शिविर

Punjab News Update (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब सरकार महिलाओं को स्वास्थ्य और उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश के हर जिले में ऐसे शिविर लगाए जाएं, ताकि कोई भी महिला सरकारी योजनाओं से वंचित न रह जाए और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो सके। इसके साथ ही महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी जागरुकता भी प्रदान की जाए। यह कहना है प्रदेश की कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर का जो मलोट के गांव दानेवाला में राज्य स्तरीय उद्घाटन समारोह के दौरान महिलाओं के लिए आयोजित स्वास्थ्य और रोजगार संबंधी शिविर की अध्यक्षता कर रहीं थी।

शिविर में 500 महिलाओं ने कराया पंजीकरण

इस अवसर पर उन्होंने बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचाव के प्रति जागरूक करना है। शिविर में 500 से अधिक महिलाओं ने कैंसर स्क्रीनिंग के लिए पंजीकरण कराया है। इसके अतिरिक्त, युवतियों को उनके घर के निकट रोजगार उपलब्ध कराना भी इस शिविर का उद्देश्य है। रोजगार शिविर में 209 युवतियों ने भाग लिया, जिनमें से 134 युवतियों को 7 कंपनियों द्वारा मौके पर ही नौकरी के लिए चुना गया।

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : पंजाब को देश का अग्रणी राज्य बनाने में सहयोग दें युवा : सीएम

ये भी पढ़ें : Bathinda Crime News : बठिंडा में प्रेमी ने गला घोंटकर की प्रेमिका की हत्या

शिविरों में महिलाओं को दी जाएंगी कई सुविधाएं

इस अवसर पर उन्होंने बताया कि इस शिविर में महिलाओं को प्रदान की जाने वाली सभी सुविधाओं को एक जगह पर उपलब्ध कराया गया है। विभिन्न विभागों ने अलग-अलग प्रकार के स्टॉल लगाए हैं, जैसे स्वास्थ्य सेवाएं, विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, रोजगार शिविर, योग कक्षाएं आदि। उन्होंने कहा कि विधवा महिलाओं को उनके बच्चों के लिए स्पॉन्सरशिप योजना के तहत 4000 रुपए प्रति माह प्रोत्साहन राशि, कम ब्याज दर पर ऋण की सुविधा और अन्य सेवाएं भी प्रदान की जा रही हैं।

ये भी पढ़ें : Patiala Crime News: पटियाला में संपत्ति विवाद में युवक की हत्या 

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : समाज में अपनी अलग पहचान बनाएं युवा : मान