यह सरकारी बैंक दे रहा FD पर 7 फीसदी से ज्यादा का ब्याज, जानिए क्या है पूरी स्कीम

0
433
Canara Bank FD Interest Rate

आज समाज डिजिटल, Canara Bank FD Interest Rate : भारत में बढ़ती महंगाई को कंट्रोल करने के लिए आरबीआई की ओर से लगातार रेपो रेट में बढ़ोतरी की गई है। इसके कारण आपकी ईएमआई व लोन तो महंगे हुए ही हैं लेकिन इसका असर सेविंग करने वालों पर पॉजीटिव है। रेपो रेट बढ़ने से एक के बाद एक कई सारे बैंकों ने FD पर ब्याज दरों में भी बढ़ोतरी की है।

इसी कड़ी में अब पब्लिक सेक्टर का बैंक केनरा बैंक (Canara Bank) फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposits) की बहुत बढ़िया स्कीम पेश कर रहा है। यदि आप भी निवेश के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं, तो केनरा बैंक की स्पेशल 400 दिनों की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में निवेश कर सकते हैं। बैंक इस स्कीम के तहत निवेश पर सात फीसदी से अधिक का ब्याज ऑफर कर रहा है।

400 दिन पर मिलेगा 7.75 फीसर्द बयाज

केनरा बैंक ने ट्वीट करके बताया है कि 400 दिनों की फिक्स्ड डिपॉजिट पर सालाना 7.75 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी ब्रांच में संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा 15 लाख से ऊपर की नॉन-कॉलेबल डिपॉजिट पर बैंक आम लोगों को 400 दिनों की डिपॉजिट पर 7.45 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है। वहीं, सीनियर सिटीजन को इस अवधि के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करने पर 7.75 फीसदी की दर से सालाना ब्याज मिलेगा।ये नई दरें 18 जनवरी 2023 से लागू हैं। 

666 दिनों की एफडी पर 7.5 फीसदी ब्याज

केनरा बैंक 666 दिनों की फिक्स्ड डिपॉजिट पर सात फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है। जबकि वरिष्ठ नागरिकों को 7.5 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। दो साल से अधिक और तीन साल से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में निवेश करने वाले को 6.8 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 7.3 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। तीन साल से अधिक और पांच से काम से कम की अवधि के डिपॉजिट पर आम नागरिकों को 6.5 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 7 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। (Investment Plan)

इन बैंकों ने भी बढ़ाई एफडी पर ब्याज दरें

बता दें कि रिजर्व बैंक ने बीते साल 5 बार रेपो में बढ़ोतरी की थी। आरबीआई ने 7 दिसंबर, 2022 को द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो रेट में 0.35 फीसदी की एक और बढ़ोतरी कर इसे 6.25 फीसदी कर दिया था। केनरा बैंक के अलावा एसबीआई, पीएनबी, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक, यस बैंक, जन स्मॉल फाइनेंस बैंक आदि भी अपनी-अपनी एफडी दरों को बढ़ा चुके हैं। एफडी दरों में बढ़ोतरी का ये सिलसिला आरबीआई के द्वारा रेपो रेट्स में बढ़ोतरी के बाद शुरू हुआ है।

ये भी पढ़ें : Airtel यूजर्स को झटका, कंपनी महंगे कर सकती है अपने प्रीपेड प्लान

ये भी पढ़ें : Jio ने लॉन्च किए 899 रुपये और 349 रुपये वाले 2 रिचार्ज प्लान्स, जानिए इनकी डिटेल्स

ये भी पढ़ें : FPI ने इस महीने भारतीय बाजार से निकाले 15236 करोड़ रुपए, क्या मंदी का डर सता रहा

ये भी पढ़ें : Google Doodle Today Special : गूगल ने भारत के ओलंपिक पदक विजेता खाशाबा दादासाहेब जाधव का डूडल बनाकर दी खास अंदाज में श्रद्धांजलि

ये भी पढ़ें : वॉट्सएप पर मैसेज को शेड्यूल कैसे करें, टाइम सेट करो, जब चाहोगे तब सेंड होगा मैसेज

Connect With Us: Twitter Facebook