Sonipat News: सोनीपत में नहर टूटी, 2 हजार एकड़ में खड़ी फसल डूबी

0
64
सोनीपत में नहर टूटी, 2 हजार एकड़ में खड़ी फसल डूबी
सोनीपत में नहर टूटी, 2 हजार एकड़ में खड़ी फसल डूबी

Sonipat News (आज समाज) सोनीपत: हरियाणा में बिना बरसात ही सोनीपत में अचानक नहर टूट गई। जिसके बाद पानी ओवरफ्लो होकर खेतों में पहुंच गया। करीब 3 घंटे में ही करीब 500 एकड़ खेत में पानी भर गया। इसका पता चलते ही वहां किसानों-ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीण इसके लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। लोगों का कहना है कि साफ सफाई नहीं की जा रही थी। घास फूस उग आया था। नहर की पटरी कमजोर थी। उनका दावा है कि करीब 2 हजार एकड़ में नुकसान हुआ है। वहीं अधिकारी जांच की बात कह रहे हैं। हालांकि वह इसे शरारत भी बता रहे हैं। यह घटना दोपहर करीब साढ़े 12 बजे हुई। किसानों का आरोप है कि नहर में पहले से रिसाव हो रहा था। महिला मजदूर घास काट रही थी। सबसे पहले उसकी इस पर नजर पड़ी। ग्रामीणों के पहुंचने तक कटाव बढ़ गया। फिलहाल नहर के टूटे किनारे को ठीक करने का काम शुरू किया गया है। नहर का कटाव रोकने के लिए जेसीबी मशीन, पॉपलाइन मशीनें मौके पर पहुंची हैं। कांग्रेस के विधायक इंदूराज भोलू भी हालात का जायजा लेने पहुंचे हैं। ग्रामीण पुरुष एवं महिलाएं मिट्टी के कट्टे भर रहे हैं, ताकि उनको कटाव पर रख कर पानी के बहाव को रोका जा सके। जानकारी के अनुसार सुंदर ब्रांच नहर गांव भावड़ के पास से टूटी है। भावड़ गांव गोहाना क्षेत्र में पड़ता है और इसकी सीमा जींद जिले से लगती है। सुंदर ब्रांच नहर इन दिनों पानी से लबालब चल रही है। रविवार को दोपहर के समय अचानक से इस एक किनारे टूट गया। इससे पहले कि टूटे किनारे को ठीक किया जाता, कटाव ज्यादा बढ़ गया। फिलहाल करीब 50 फुट के कटाव से पानी खेतों में जा रहा है।

विधायक भी मौके पर पहुंचे

खेतों में खड़ी फसल, ट्यूबवेल कोठे को डूबाने के बाद पानी का बहाव अब गांव भावड़ गांव की तरफ है। नहर विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। बरोदा हलके के कांग्रेस के विधायक इंदूराज भालू भी मौके पर हैं। ग्रामीणों की मानें तो फिलहाल 2000 एकड़ खेत पानी से डूब चुके है। यहां अधिकतर क्षेत्र में धान की फसल रोपी गई है। वहीं नहर विभाग जींद जिले के एक्शन पुनीत राय ने बताया कि 25 दिन से सुंदरपुर नहर में पानी ठीक ढंग से चल रहा है। नहर की क्षमता 2700 क्यूसिक पानी की है। नहर के कट को बंद करने कार्य देर रात तक चलेगा।