Canadian Prime Minister Justin Trudeau’s wife also found infected with coronavirus: कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पत्नी भी पाई गई कोरोनावायरस से संक्रमित

0
271

कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पत्नी भी पाई गई कोरोनावायरस से संक्रमित
नई दिल्ली। कोरोनावायरस ने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है। ये वायरस महामारी के रूप में बढ़ता ही जा रहा है। कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पत्नी भी वायरस से संक्रमित पाई गर्इं हैं। मीडिया से प्राप्त जानकारी के आधार पर बताया जा रहा है कि उन्हें आइसोलशन वार्ड में रखा जाएगा।
भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 76 हो गई है। दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में स्कूलों, कॉलेजों और सिनेमा घरों को एहतियाती तौर पर 31 मार्च तक बंद रखने की गुरुवार (12 मार्च) को घोषणा की। केवल वे स्कूल और कॉलेज खुले रहेंगे जहां अभी परीक्षाएं जारी हैं। सरकार ने सरकारी, निजी कार्यालयों, शॉपिंग मॉलों सहित सभी सार्वजनिक स्थानों को संक्रमण मुक्त बनाना अनिवार्य कर दिया गया है।