रिपोर्ट्स का दावा, जल्द पीएम पद से दे सकते हैं इस्तीफा
Canada PM Justin Trudeau (आज समाज), ओटावा : कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की कुर्सी संकट में फंसती दिखाई दे रही है। देश में पैदा हुए कई बड़े विवाद को सही तरीके से हल न कर पाने के चलते ट्रूडो को उनकी अपनी ही पार्टी में विरोध का सामना करना पड़ रहा है। कनाडा के एक प्रमुख समाचार पत्र में छपी रिपोर्ट की बात करें तो जल्द ही ट्रूडो कनाडा के पीएम पद से इस्तीफा दे सकते हैं।
संभावना तो यह जताई जा रही है कि बुधवार को राष्टÑीय कॉकस बैठक से पहले ही आज या फिर कल कनाडा पीएम अपना पद छोड़ सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जस्टिस ट्रूडो को सत्ताधारी लिबरल पार्टी के नेता के पद से भी हटाने पर विचार किया जा रहा है। अभी ये साफ नहीं है कि ट्रूडो इस्तीफे के बाद तुरंत पद छोड़ देंगे या फिर नए नेता की नियुक्ति तक पद पर बने रहेंगे।
पिछले एक दशक से सत्ता में काबिज हैं ट्रूडो
जस्टिस ट्रूडो बीते एक दशक से कनाडा की सत्ता पर काबिज हैं, लेकिन बीते कुछ समय में उनकी लोकप्रियता में भारी गिरावट आई है। ट्रूडो की सहयोगी पार्टी और जगमीत सिंह के नेतृत्व वाली एनडीपी ने बीते दिनों ट्रूडो सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया था। एक हालिया सर्वे में दावा किया गया कि 73 प्रतिशत कनाडा के नागरिक चाहते हैं कि ट्रूडो प्रधानमंत्री और लिबरल पार्टी के नेता के पद से इस्तीफा दें। इनमें 43 प्रतिशत लिबरल मतदाता भी शामिल हैं।
ये तीन वजह से कनाडा पीएम की लोकप्रियता घटी
रिपेर्ट्स में दावा किया गया है कि वर्तमान में कनाडा की अर्थव्यवस्था सहीं नहीं चल रही। इसके साथ ही महंगाई में लगातार उछाल जारी है और तीसरी बड़ी वजय यहां रह रहे प्रवासियों की है। यही कारण है कि कनाडा पीएम परेशानी में फंसते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि ट्रूडो सरकार ने हाल के समय में अप्रवासन को लेकर नई नीतियां बनाई हैं, जिससे अप्रवासियों की संख्या को नियंत्रित किया जा सके। हालांकि अभी भी लोगों की नाराजगी कम नहीं हुई है। अप्रवासियों की बढ़ती संख्या की वजह से कनाडा की स्वास्थ्य व्यवस्था और अन्य सेवाओं पर भारी दबाव पड़ा है।
ये भी पढ़ें : PM Modi आज जम्मू और तेलंगाना को देंगे रेल परियोजनाओं की सौगात
ये भी पढ़ें : Pakistan News : पाकिस्तान में सेना के काफिले पर आत्मघाती हमला