Canada Visa Services: भारत ने कनाडा से भारत आने वाले कनाडा नागरिकों के लिए वीजा सेवाओं को सस्पेंड किया

0
308
Canada Visa Services

Aaj Samaj (आज समाज), Canada Visa Services, नई दिल्ली: कनाडा के साथ तकरार के बाद भारत सरकार ने आज कनाडा से भारत आने वाले कनाडा नागरिकों के लिए वीजा सेवाओं को सस्पेंड कर दिया। बीएलएस इंटरनेशनल वेबसाइट के हवाले से यह जानकारी सामने आई है।

वेबसाइट पर लगाया नोटिस

वेबसाइट पर बाकायदा इसका नोटिस भी लगाया गया है। इसके अनुसार आज अगले आदेश तक के लिए वीजा सेवाएं सस्पेंड की गई हैं। नोटिस में लिखा गया है कि भारतीय मिशन से महत्वपूर्ण सूचना: परिचालन कारणों से, 21 सितंबर 2023 से, भारतीय वीजा सेवाओं को अगली सूचना तक निलंबित कर दिया गया है।

हत्या के आरोपों को लेकर दोनों देशों के बीच चल रहा टकराव

गौरतलब है कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के भारतीय एजेंटों पर जून में खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के आरोपों के बाद दोनों देशों के बीच टकराव चल रहा है। भारत के खिलाफ ट्रूडो के इस तरह के बयान के बाद से कनाडा में पहले से जारी भारत विरोधी गतिविधियों और राजनीतिक रूप से समर्थित घृणा अपराध व आपराधिक हिंसा को और हवा मिल गई है। हालात के मद्देनजर विदेश मंत्रालय ने बुधवार को ही कनाडा की यात्रा पर विचार कर रहे अपने नागरिकों को ‘अत्यधिक सावधानी’ बरतने का परामर्श जारी की किया था।

भारत में मोस्ट वांटेड गैंगस्टर सुखदूल की कनाडा में हत्या

जस्टिन ट्रूडो के आरोपों के बाद दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों में गिरावट आई है। इस बीच बुधवार रात को भारत में मोस्ट वांटेड अन्य गैंगस्टर सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा की कनाडा में हत्या का मामला सामने आया।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook