आज समाज डिजिटल, Canada Visa For Indians : कनाड़ा जाने वाले भारतीयों के लिए बड़ी खुशखबरी है। कनाडा की ओर से अप्रवासियों के लिए ऐसा ऐलान किया गया है, जिसका सबसे अधिक फायदा भारतीयों खासकर पंजाब के लोगों को मिलेगा। दरअसल, कनाडा के आप्रवासन मंत्री सीन फ्रेजर ने अपने देश यानि कनाडा में अप्रवासियों की वीजा संख्या में इजाफा करने का ऐलान किया है। उन्होंने 2025 तक एक वर्ष में 500,000 लोगों को अपने देश में लाने का लक्ष्य रखा है।
वहीं कनाडा में सबसे ज्यादा अप्रवासियों में भारतीय खासकर पंजाब के लोग बसे हैं। अत: आप्रवासन मंत्री के ऐलान का सबसे बड़ा फायदा भी भारतीयों को मिलेगा। इस बारे में आप्रवासन मंत्री सीन फ्रेजर ने बताया कि नई योजना परिवार के सदस्यों और शरणार्थियों के साथ-साथ आवश्यक कार्य कौशल और अनुभव के साथ अधिक स्थायी निवासियों को स्वीकार करने पर जोर देती है। विपक्षी कंजरवेटिव पार्टी ने भी सरकार की इस योजना का स्वागत किया है।
कनाडा में श्रम कर्मियों की भारी कमी
सीन फ्रेजर ने कहा कि कनाडा के उद्योग एक बड़ी श्रम कमी का सामना कर रहे हैं। देश भर में करीब दस लाख नौकरियां खाली हैं। अत: यह कदम कनाडा की आर्थिक समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए जरूरी है। नई योजना में उन अप्रवासियों की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया गया है, जिन्हें अगले तीन वर्षों में अपने कार्य कौशल या अनुभव के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा, और शरणार्थियों की संख्या में कमी आएगी।
उन्होंने कहा कि कोई गलती मत करो, यह कनाडा में आर्थिक प्रवास का बड़ा अवसर है। नई योजना में 2023 में देश के बाहर से आने वाले 465,000 लोगों के साथ नए लोगों के आगमन में भारी वृद्धि की परिकल्पना की गई है, जो 2025 में बढ़कर 500,000 हो जाएगी। नई योजना सांख्यिकी कनाडा द्वारा रिपोर्ट किए जाने के कुछ दिनों बाद आई है कि देश में रिकॉर्ड 23 प्रतिशत लोग अप्रवासी या स्थायी निवासी हैं।
ये भी पढ़ें : आम लोगों को राहत नहीं, कमर्शियल सिलेंडर 115 रुपए सस्ता
ये भी पढ़ें : नवम्बर में ये 5G स्मार्टफोन होंगे लॉन्च, जानिए फीचर्स से लेकर कीमत तक सारी जानकारी
ये भी पढ़ें : Morbi Bridge Collapse : 143 साल पुराना मोरबी पुल, 143 से ज्यादा मौतें, कितनी लापरवाहियां, कितने गुनाहगार, आगे क्या होगा