Canada Thanksgiving Day: पंजाब में 9 अक्टूबर को ‘कनाडा धन्यवाद दिवस’ मनाने की तैयारी में खालिस्तान समर्थक

0
375
Canada Thanksgiving Day
पंजाब में 9 अक्टूबर को कनाडा धन्यवाद दिवस मनाने की तैयारी में खालिस्तान समर्थक

Aaj Samaj (आज समाज), Canada Thanksgiving Day, चंडीगढ़: खालिस्तान समर्थक 9 अक्टूबर को पंजाब में कनाडा धन्यवाद दिवस मनाने की तैयारी में हैं। इसी बीच सांसद सिमरनजीत सिंह मान का कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो, हरदीप सिंह निज्जर व अन्य के साथ पोस्टर वायरल हुआ जिसके बाद केंद्रीय और प्रदेश की खुफिया एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं।

फतेहगढ़ यूनिट ने रिलीज किया है पोस्टर

पोस्टर फतेहगढ़ यूनिट द्वारा रिलीज किया गया है और इसमें जरनैल सिंह भिंडरावाला के अलावा स्थानीय इकाई के नेताओं की भी तस्वीरें हैं। पोस्टर में लिखा है सिख और मानवाधिकार पसंद नौ अक्टूबर को कनाडा के साथ थैंक्स गिविंग-डे मनाएं। यह कार्यक्रम ऐसे समय में किया जा रहा है जब भारत और कनाडा के बीच संबंधों में दरार आई हुई है। दोनों में आतंकवाद के मुद्दे पर कड़वाहट बनी हुई है।

देश के टुकड़े करने की साजिश रच रहे सांसद मान : भाजपा

भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित तनेजा का कहना है कि सांसद मान ने लोकसभा में जाने से पहले भारतीय संविधान की कसम खाई थी और अब उसी संविधान के खिलाफ देश के टुकड़े करने की साजिश रच रहे हैं लेकिन उनके मंसूबे कामयाब नहीं होगे। पंजाब में हिंदू सिख भाईचारा सांझ एक मिसाल है।

भारतीय राजनयिकों की हत्या के लिए उकसा रहे कनाडा खालिस्तान समर्थक

कनाडा खालिस्तान समर्थक अब भारतीय राजनयिकों की हत्या करने के लिए उकसा रहे हैं। सरी स्थित श्री गुरु नानक गुरुद्वारे में पोस्टर लगाकर 3 भारतीय राजनयिकों की हत्या की मांग की गई है। बता दें खालिस्तानी आतंकी व सरी गुरुद्वारे के अध्यक्ष हरदीप सिंह निज्जर की सरी गुरुद्वारे के सामने ही हत्या की गई थी।

वैंकूवर में भारतीय दूतावास के सामने फिर रैली का आह्वान

21 अक्टूबर को खालिस्तानी समर्थकों ने फिर वैंकूवर में भारतीय दूतावास के सामने ‘किल इंडिया’ जैसे नारों के साथ एक कार रैली का आयोजन करने का कार्यक्रम बनाया है। कनाडा में इसका खासा विरोध भी हो रहा है। भारतीय मूल के जोगिंदर सिंह बासी के अनुसार चंद लोग भारत व कनाडा के रिश्तें खराब कर रहे हैं। खालिस्तानी व कट्टरपंथी भारत को तोड़ना चाहते हैं और इसी चक्कर में दोनों देशों में काफी तनाव है।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook