Canada Politics: ट्रूडो को भारत से पंगा पड़ेगा महंगा, पुलिस ने लगाई भारत के दावों पर मुहर, खालिस्तानियों ने भी मारा तमाचा

0
139
Canada Politics: ट्रूडो को भारत से पंगा पड़ेगा महंगा, पुलिस ने लगाई भारत के दावों पर मुहर, खालिस्तानियों ने भी मारा तमाचा
Canada Politics: ट्रूडो को भारत से पंगा पड़ेगा महंगा, पुलिस ने लगाई भारत के दावों पर मुहर, खालिस्तानियों ने भी मारा तमाचा
  • पुलिस अपराधियों को पकड़ती है, कोर्ट छोड़ देता है

ट्रूडो पर गलत नीति व खोखले वादों का आरोप

टोरंटो पुलिस एसोसिएशन (Toronto Police Association) ने सबसे पहले अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल ट्रूडो की गलत नीतियों का हवाला देते हुए उन पर खोखले वादों के आरोप लगाने के साथ ही आम जनता के प्रति उन्हें कपटपूर्ण बताया है। पुलिस का कहना है कि ट्रूडो के शासन में देश में अपरध बढ़ा है। देश में अवैध ड्रग्स व हथियारों के मामले बढ़े हैं। अधिकारियों का आरोप है कि पुलिस कड़ी मशक्कत से और जोखिम उठाकर जिन अपराधियों को पकड़ती है, देश की अदालत से उन्हें सीधे-सीधे जमानत मिल जाती है।

त्यागपत्र दें ट्रूडो देश में करवाए जाएं चुनाव : पुलिस

दरहम क्षेत्रीय पुलिस एसोसिएशन (Durham Regional Police Association) ने भी टोरंटो पुलिस के समर्थन में आकर अपने आधिकारिक ट्विटर पर जस्टिन ट्रूडो पर अविश्वास जताते हुए उनसे इस्तीफा देने की मांग की है। उसने कहा है कि ट्रूडो पीएम पद से त्यागपत्र दें और देश में चुनाव करवाए जाएं। कनाडा में पुलिस ही कानून-व्यवस्था कायम रखती है और अगर वह ही अपने प्रधानमंत्री पर अविश्वास जताकर उनसे इस्तीफा मांगे तो साफ है कि देश में कानून-व्यवस्था की क्या स्थिति होगी।

खालिस्तानी समर्थक जगमीत सिंह ने की इस्तीफे की मांग

न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जगमीत सिंह ने भी जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे की मांग की है। खालिस्तान का समर्थन करने वाले इस नेता का आरोप है कि उदारवादी खुद से लड़ रहे हैं, जबकि कनाडावासियों को ऐसे प्रधानमंत्री की आवश्यकता है जो उनके लिए लड़े। जगमीत सिंह का यह भी आरोप है कि कनाडाई पहले ही बढ़ती जीवन लागत व आवास चुनौतियों के चलते वित्तीय संकट में हैं। अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्तावित 25 फीसदी टैरिफ से देश में कई नौकरियों पर खतरा है। जगमीत ने इसी को ट्रूडो से इस्तीफे की मांग का मुख्य कारण बताया है।