Aaj Samaj (आज समाज), Canada PM Justin Trudeau, ओटावा: खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों के शामिल होने का आरोप लगाकर चौतरफा घिरे कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अब सफाई दी है। हत्या के आरोपों को लेकर भारत के बार-बार सबूत मांगने के बाद भी अब तक मुहैया नहीं करा पाने वाले खालिस्तानियों के हमदर्द ट्रूडो ने अपने ताजा बयान में कहा है कि सिख समुदाय की सुरक्षा चिंताओं और ‘भारत को रोकने’ के लिए उन्होंने सार्वजनिक रूप से भारत सरकार व हत्या के बीच संभावित संबंध को लेकर आरोप लगाने का विकल्प चुना था।
- कनाडाई पीएम ने भारत पर लगाए थे आरोप
कनाडा की संसद में लगाए थे निज्जर की हत्या के आरोप
कनाडाई पीएम ने 18 सितंबर को कनाडा की संसद के अंदर आरोप लगाया था कि इस बात के विश्वसनीय आरोप हैं कि निज्जर की हत्या में भारत सरकार के संबंध हैं। कनाडा के सरे में एक गुरुद्वारे में इस वर्ष जून में निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। कनाडा की प्रेस को दिए साक्षात्कार में ट्रूडो ने कहा कि उस दिन संसद के हाउस आफ कॉमन्स में दिया गया उनका संदेश कनाडाई लोगों को सुरक्षित रखने के लिए एक अतिरिक्त ‘निवारक उपाय’ था।
भारत ने लगातार हत्या से किसी भी संबंध से इनकार किया है
ट्रूडो ने यह भी दावा किया कि सरे में सिख समुदाय इस बात को लेकर चिंतित था कि अब आगे क्या हो सकता है। बता दें कि ट्रूडो के इस बयान के बाद भारत सरकार और कनाडा के प्रधानमंत्री के बीच पहले से ही तनावपूर्ण संबंधों को और बिगाड़ दिया है। वहीं भारत ने लगातार हत्या से किसी भी संबंध से इनकार किया है और कहा है कि अगर कनाडा सबूत देता है तो वह कार्रवाई करेगा।
जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान उठाया था मुद्दा
ट्रूडो ने यह भी कहा कि उन्होंने सितंबर में नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी से द्विपक्षीय मुलाकात के दौरान निज्जर मुद्दा उठाया था, लेकिन इस बातचीत का कोई निष्कर्ष नहीं निकला। कनाडाई पीएम ने भारत पर सूचना युद्ध शुरू करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, भारत ने हम पर हमला करने और गलत सूचना देकर हमें कमजोर करने का फैसला किया, जो हास्यास्पद था।
सबूतों का खुलासा करने के दिए संकेत
कनाडाई पीएम ने कहा कि यह बयान इसलिए दिया गया क्योंकि बहुत से कनाडाई चिंतित थे कि वे असुरक्षित हैं। ट्रूडो ने यह भी संकेत दिया कि कनाडा 18 जून को सरे में निज्जर की हत्या के भारतीय संबंध के आरोपों के पीछे के सबूतों का खुलासा करेगा, लेकिन ऐसा कब करेगा, उन्होंने यह नहीं बताया। उन्होंने कहा, कनाडा एक हत्या की जांच कर रहा है और इसमें अलग-अलग हिस्से शामिल हैं। ट्रूडो ने कहा, हमारी न्याय प्रणाली की अलग-अलग प्रक्रियाएं हैं।
यह भी पढ़ें:
- Parliament Security Breach: संसद पर सेंध मामले में 6 लोग संलिप्त, गुरुग्राम में रची साजिश, महिला आरोपी हरियाणा की
- Chhattisgarh CM: विष्णु देव साय ने ली छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद की शपथ
- Security Breach In Parliament: लोकसभा में स्प्रे लेकर घुसे 2 युवक, धुआं फैलने से अफरातफरी
Connect With Us: Twitter Facebook