Canada Pannun News: खालिस्तानी अलगाववादी गुरपतवंत सिंह पन्नून ने भारतीय मूल के कनाडाई सांसद को दी धमकी

0
193
Canada Pannun News खालिस्तानी अलगाववादी गुरपतवंत सिंह पन्नून ने भारतीय मूल के कनाडाई सांसद को दी भारत जाओे की धमकी
Canada Pannun News : खालिस्तानी अलगाववादी गुरपतवंत सिंह पन्नून ने भारतीय मूल के कनाडाई सांसद को दी भारत जाओे की धमकी

Gurpatwant Singh Pannun Threatens MP Chandra Arya, (आज समाज), ओटावा: ‘सिख फॉर जस्टिस’ के खालिस्तानी अलगाववादी गुरपतवंत सिंह पन्नून ने भारतीय मूल के कनाडाई सांसद एमपी चंद्र आर्य को कनाडा छोड़ने की धमकी दी है। कनाडा के अल्बर्टा, एडमॉन्टन स्थित बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर में सोमवार को की गई तोड़फोड़ को लेकर बढ़ते तनाव के बीच, पन्नून ने चंद्र आर्य को ‘मोदी के भारत में भाग जाओ’ की धमकी दी है। बता दें कि चंद्र आर्य ने स्वामीनारायण मंदिर में की गई तोड़फोड़ की निंदा की थी।

बीएपीएस ने नहीं दी कोई प्रतिक्रया

खालिस्तानी आतंकियों ने मंदिर में तोड़फोड़ के दौरान भारत के खिलाफ घृणित भाषाओं का भी इस्तेमाल किया गया। दीवारों पर मोदी व भारत विरोधी नारे लिखे। बता दें कि एडमॉन्टन, कनाडा की राजधानी से करीब 3400 किमी दूर पश्चिम-उत्तरपश्चिम में है। हालांकि, मंदिर चलाने वाले संगठन बोचासनवासी अक्षरपुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

जस्टिन ट्रूडो की पार्टी के सांसद हैं चंद्र आर्य

सांसद चंद्र आर्य कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की लिबरल पार्टी के सदस्य हैं। उन्होंने माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर पन्नून की तरफ से मिली धमकी की जानकारी दी है। पन्नून धमकी भरे वीडियो में कह रहा है कि चंद्र आर्य और उनके हिंदू-कनाडाई दोस्त, मोदी के भारत लौट जाएं। वीडियो शेयर करते हुए चंद्र आर्य ने कहा, खालिस्तानी कनाडा को प्रदूषित कर रहे हैं और अलगाववादी समूह हमारे कनाडाई चार्टर आफ राइट्स द्वारा गारंटीकृत स्वतंत्रता का ‘दुरुपयोग’ कर रहे हैं।

कनाडा हमारी भूमि

चंद्र आर्य ने लिखा, हम हिंदू दुनिया के सभी हिस्सों से अपने अद्भुत देश कनाडा आए हैं। दक्षिण एशिया के हर देश, अफ्रीका वे कैरिबियन के कई देशों और दुनिया के कई अन्य हिस्सों से हम यहां आए हैं और कनाडा हमारी भूमि है। उन्होंने कहा, हमने कनाडा के सामाजिक-आर्थिक विकास में बहुत अधिक सकारात्मक और उत्पादक योगदान दिया है और देना जारी रखेंगे। हिंदू संस्कृति और विरासत के हमारे लंबे इतिहास के साथ, हमने कनाडा के बहुसांस्कृतिक ताने-बाने को समृद्ध किया है।