Canada News: हिंदू मंदिर पर हमले के विरोध में कनाडा में प्रदर्शन, लगे खालिस्तान मुदार्बाद व जयश्री राम के नारे

0
177
Canada News: हिंदू मंदिर पर हमले के विरोध में कनाडा में प्रदर्शन, लगे खालिस्तान मुदार्बाद व जयश्री राम के नारे
Canada News: हिंदू मंदिर पर हमले के विरोध में कनाडा में प्रदर्शन, लगे खालिस्तान मुदार्बाद व जयश्री राम के नारे

Hindu Protest In Canada, (आज समाज), ओटावा: कनाडा में हिंदू और खालिस्तानियों के बीच गतिरोध बढ़ता रहा है। मंदिर पर खालिस्तानियों के हमले के विरोध में भारी संख्या मेें हिंदू समुदाय के लोगों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया। हाथों में तिरंगा व भगवा झंडा लिए प्रदर्शनकारियों ने जयश्री राम और खालिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस बीच खालिस्तानियों के साथ प्रदर्शन करने के आरोप में एक पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया।

  • खालिस्तानियों संग प्रदर्शन करने वाला पुलिसकर्मी सस्पेंड

ब्रैम्पटन में किया गया प्रदर्शन

जानकारी के अनुसार ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर है और यहां मंदिर के बाहर भारी संख्या में हिंदू इकट्ठे होकर प्रदर्शन कर रहे थे। उन्होंने एक पुलिसकर्मी के खालिस्तानियों संग प्रदर्शन का भी जमकर विरोध किया। प्रदर्शनकारियों ने इसको लेकर ‘पील पुलिस, शर्म करो’ जैसे नारे लगाए। वीडियो में कनाडा की पील पुलिस के अफसर हरिंदर सोही  को मंदिर पर हमले के दौरान खालिस्तानियों का झंडा हाथ में लिए पाया गया था। पील पुलिस ने बताया कि सोही को सस्पेंड कर दिया गया है वह सार्जेंट है।

हिंदू फोबिया को जल्द खत्म करे कनाडा सरकार

कनाडाई हिंदू संगठनों ने कहा कि रविवार को ब्रैम्पटन में एक से दूसरे तट तक कनाडा स्थित हिंदू मंदिरों पर हमले किए गए, जो ट्रूडो सरकार के लिए बेहद शर्मनाक है। उन्होंने कहा, सरकार कनाडा से हिंदू फोबिया को जल्द से जल्द खत्म करे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार खालिस्तानियों ने कुछ व्हीकल्स में तोड़फोड़ भी की है।

पीएम मोदी ने भी की है हमले की कड़ी निंदा

गौरतलब है कि ब्रैम्पटन में रविवार को खालिस्तान समर्थक प्रदर्शनकारियों ने उस समय हिंदू मंदिर पर अटैक किया था जब वहां भारतीय कांसुलेट की अगुवाई में एक कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान खालिस्तानी समर्थकों ने लाठी व डंडों के साथ वहां मौजूद लोगों पर हमला कर दिया। हमले की सभी दलों ने निंदा की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसकी कड़ी निंदा की है। उन्होंने इसे जानबूझकर किया अ‍ैटक बताया था।

यह भी पढ़ें : America Presidential Elections: वोटिंग आज, कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच सीधा मुकाबला